केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी से ऐथेनाल प्लांट की स्थापना की मांग करते काबीना मंत्री गणेश जोशी।
केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी से ऐथेनाल प्लांट की स्थापना की मांग करते काबीना मंत्री गणेश जोशी।
Cabinet Minister Ganesh Joshi demanding the establishment of ethanol plant from Union Minister Hardeep Puri :-
सोमवार को नई दिल्ली में प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एमएसएमई एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने केन्द्रीय शहरी विकास एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भेंट की और उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड आने का निमंत्रण दिया।
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने केन्द्रीय मंत्री से सितारगंज में ऐथेनाल प्लांट की स्थापना की मांग की। भारत सरकार लगातार पेट्रोल में ऐथेनाल बेल्डिंग बढ़ाकर पेट्रोल आयात को कम करने के लिए प्रयासरत है। पर्यावरण की दृष्टि से भी यह लाभदायक होगा। कई प्रदेशों में एथनॉल प्लांट लगाए जा चुके हैं व हिमाचल प्रदेश सरकार ने ऊना में ऐथेनाल प्लांट लगाया है, जहां पर उत्पादन जारी है। ऐथेनाल प्लांट लगने से उत्तराखंड के गन्ना किसानों को सीधा लाभ होगा व उनकी आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहाँ की एथेनॉल के उपयोग से पर्यावरण को लाभ होगा साथ ही स्थानीय चीनी मिलों को भी आर्थिक लाभ होगा इसके प्रयोग से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत को भी स्थिर रखा जा सकेगा।भारत सरकार भविष्य में एथेनॉल के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रही है इससे रोजगार भी बढ़ेंगे।
इसके अतिरिक्त, औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने ओएनजीसी देहरादून में कार्यरत संविदा कर्मचारियों द्वारा फेयर वेज पालिसी को पुनरीक्षित करने के सम्बन्ध में दिये गये मांत्रपत्र पर भी केन्द्रीय मंत्री से वार्ता की। उन्होंने बताया कि इस पालिसी को पांच वर्ष का समय पूर्ण होने के बावजूद भी पुनरीक्षित नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के हित में फेयरवेज पालिसी को नियमानुसार पुनरीक्षित किया जाना आवश्यक है।
केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को आश्वस्त करते हुए कहा कि सितारगंज में ऐथेनाॅल प्लांट की स्थापना सितारगंज औद्योगिक आस्थान में शीघ्र कराये जाने का प्रयास किया जाऐगा। उन्होंने ओएनसीसी कर्मचारियों के लिए बनी फेयरवेज पालिसी पर भी कार्यवाही का भरोसा काबीना मंत्री को दिया।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Cabinet Minister Ganesh Joshi demanding the establishment of ethanol plant from Union Minister Hardeep Puri :-
On Monday, in New Delhi, State’s Sainik Welfare, Industrial Development, MSME and Khadi Village Industries Minister Ganesh Joshi presented Union Urban Development and Petroleum Minister Hardeep Puri and invited him to visit Devbhoomi Uttarakhand.
Cabinet Minister Ganesh Joshi demanded the establishment of ethanol plant in Sitarganj from the Union Minister. The Government of India is constantly striving to reduce petrol imports by increasing ethanol welding in petrol. It will also be beneficial from the environmental point of view. Ethanol plants have been set up in many states and Himachal Pradesh government has set up ethanol plant in Una, where production is going on. With the installation of ethanol plant, sugarcane farmers of Uttarakhand will get direct benefit and their income will increase. He said that the use of ethanol will benefit the environment as well as economic benefits to the local sugar mills, its use will also keep the price of petroleum products stable. The Government of India is making many efforts to promote the use of ethanol in the future. This will also increase employment.
Apart from this, Industrial Development Minister Ganesh Joshi also talked to the Union Minister on the letter given by the contract employees working in ONGC Dehradun regarding the revision of the Fair Wage Policy. He said that this policy has not been revised even after completion of five years. He said that it is necessary to revise the fairways policy as per rules in the interest of the employees.
Union Minister Hardeep Puri assured Cabinet Minister Ganesh Joshi that efforts would be made to set up ethanol plant in Sitarganj at Sitarganj Industrial Estate at the earliest. He also assured the cabinet minister of action on the fairways policy made for the ONCC employees.
Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.