पीएम मोदी ने पूरी की मुख्यमंत्री नीतीश की डिमांड! केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल हो सकते हैं जदयू के ये तीन चेहरे!
पीएम मोदी ने पूरी की मुख्यमंत्री नीतीश की डिमांड! केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल हो सकते हैं जदयू के ये तीन चेहरे!
PM Modi fulfilled the demand of Chief Minister Nitish! These three faces of JDU can join the Union Council of Ministers :-
मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री के लिए आरसीपी सिंह और ललन सिंह तो राज्य मंत्री के तौर पर रामनाथ ठाकुर, चंदेश्वर चंद्रवंशी, दिलेश्वर कामत और संतोष कुशवाहा के नाम चर्चा में शामिल हैं.
पटना/दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिपरिषद विस्तार की खबरों के बीच बड़ी खबर यह भी सामने आ रही है कि इस बार पीएम मोदी की सीएम नीतीश कुमार की पुरानी मांग मान सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार केंद्रीय कैबिनेट में मोदी सरकार जेडीयू को आनुपातिक भागीदारी दे सकती है और नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कोटे से केंद्रीय सरकार में तीन मंत्री बनाए जा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनमें दो कैबिनेट और एक राज्य मंत्री हो सकते हैं. जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक जेडीयू कोटे से आरसीपी सिंह (RCP Singh) और ललन सिंह (Lalan Singh) कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं और किसी एक को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार राज्य मंत्री के तौर पर जो नाम चल रहे हैं उनमें रामनाथ ठाकुर, चंदेश्वर चंद्रवंशी , दिलेश्वर कामत और संतोष कुशवाहा शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से ही कोई एक राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं. बता दें कि वर्ष 2019 में मोदी के दूसरी बार सरकार बनाने पर बिहार से लोजपा केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुई थी, जबकि जदयू ने भाजपा से मिला ऑफर ठुकरा दिया था. पर इस बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने खुद आगे आकर सरकार में शामिल होने की बात कही है इससे लगता है कि जेडीयू को तीन मंत्री पद देने पर भाजपा नेताओं ने हरी झंडी दे दी है.
दरअसल सीएम नीतीश कुमार शुरू से ही सीटों की हिस्सेदारी के आधार पर आनुपातिक भागीदारी चाहते थे, लेकिन भाजपा ने सभी सहयोगी दलों को सांकेतिक भागीदारी का ऑफर दिया था. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने नाराज होकर साफ तौर पर कहा था कि उनकी पार्टी जेडीयू केंद्रीय मंत्रिपरिषद का हिस्सा नहीं होगी. हालांकि तब यह खबरें भी आई थीं कि आरसीपी सिंह या ललन सिंह में से किसी एक को राज्य मंत्री बनाया जाता, लेकिन दोनों में से कोई राज्य मंत्री बनने को तैयार नहीं हुए, जिससे बात बिगड़ गई थी. हालांकि इस बार बात बनती दिखाई दे रही है.
जेडीयू की ओर से केंद्रीय कैबिनेट में अनुपातिक भागीदारी डिमांड के पीछे बड़ी वजह है यह मानी जा रही है कि बीजेपी ने हाल में पश्चिम बंगाल चुनाव में मात खाई और अगले साल यूपी विधानसभा के चुनाव हैं, ऐसे में पार्टी अपने सहयोगियों को लेकर कोई जोखिम लेना नहीं चाहती है. ऐसे भी जेडीयू ने यूपी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. हालांकि फिलहाल वह एनडीए खेमे से ही लड़ने की बात कह रही है, लेकिन आनुपातिक भागीदारी नहीं मिली तो हो सकता है कि जेडीयू यूपी में भाजपा के लिए टेंशन का सबब बन जाए.
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यही वजह है कि जेडीयू इस मौके को हाथ से जाने देना नहीं चाहती. इसीलिए नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव के 50-50 फॉर्मूले पर ही मोदी कैबिनेट में जगह चाहते हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने 17-17 सीटों पर दावेदारी की थी, जिसमें बीजेपी 17, जेडीयू 16 पर जीत दर्ज करने में सफल रही. अभी बिहार से 5 मिनिस्टर मोदी मंत्रिमंडल में हैं तो जेडीयू भी पांच मंत्री चाहती है, लेकिन ऐसा हो पाना संभव नहीं दिखता है. ऐसे भी भाजपा का फोकस भी अभी चुनावी राज्यों में अधिक है ऐसे में जेडीयू तीन नाम पर सहमत होती दिख रही है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली /पटना से हमनत पंवार देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्टं।
PM Modi fulfilled the demand of Chief Minister Nitish! These three faces of JDU can join the Union Council of Ministers :- According to the information received, the names of RCP Singh and Lalan Singh as ministers of state, Ramnath Thakur, Chandeshwar Chandravanshi, Dileshwar Kamat and Santosh Kushwaha are included in the discussion. Patna/Delhi. Amidst the news of the Union Council of Ministers expansion, big news is also coming out that this time PM Modi’s CM can accept the old demand of Nitish Kumar. According to information received from sources, this time the Modi government can give proportional participation to JDU in the Union Cabinet and three ministers can be made in the central government from the quota of Nitish’s party Janata Dal United (JDU). According to information received from sources, there can be two cabinet and one minister of state. According to the news that is coming out, RCP Singh and Lalan Singh can be cabinet ministers from JDU quota and one can be made minister of state. According to the information received, the names running as ministers of state include Ramnath Thakur, Chandeshwar Chandravanshi, Dileshwar Kamat and Santosh Kushwaha. It is being told that only one of these can be made a minister of state. Let us inform that in the year 2019, when Modi formed the government for the second time, LJP from Bihar had joined the Union Cabinet, while JDU rejected the offer from BJP. But this time the party’s national president RCP Singh himself has spoken of coming forward and joining the government, it seems that BJP leaders have given green signal for giving three ministerial posts to JDU. In fact, CM Nitish Kumar wanted proportional participation on the basis of seat share from the beginning, but BJP had offered symbolic participation to all the allies. After this, CM Nitish Kumar got angry and clearly said that his party JDU will not be a part of the Union Council of Ministers. Although there were also reports that either RCP Singh or Lalan Singh would have been made a minister of state, but neither of them was ready to become a minister of state, due to which things got worse. However, this time things seem to be working out. Proportionate participation in the Union Cabinet by JDU is the main reason behind the demand. It is believed that BJP lost in the recent West Bengal elections and UP Assembly elections are due next year, so the party will take any risk with its allies. doesn’t want to. Similarly, JDU has announced to contest the UP elections. Although at the moment she is talking about fighting from the NDA camp, but if proportional participation is not found, then JDU may become a cause of tension for the BJP in UP. Political experts believe that this is the reason why JDU does not want to let this opportunity pass by. That is why Nitish Kumar wants a place in the Modi cabinet on the 50-50 formula of the Lok Sabha elections. In the 2019 Lok Sabha elections, both the parties had claimed 17-17 seats, in which BJP was successful in winning 17, JDU 16. Right now 5 ministers from Bihar are in the Modi cabinet, so JDU also wants five ministers, but it does not seem possible to happen. In such a situation, the focus of BJP is also more in the electoral states, in such a situation, JDU seems to be agreeing on three names.
Bureau reports for Idea for News, Humnat Panwar from Delhi/Patna along with Amit Singh Negi from Dehradun.
