तुषार मेहता को सॉलिसिटर जनरल के पद से हटाने की मांग, राष्ट्रपति से मिले TMC सांसद!
तुषार मेहता को सॉलिसिटर जनरल के पद से हटाने की मांग, राष्ट्रपति से मिले TMC सांसद!
Demand to remove Tushar Mehta from the post of Solicitor General, TMC MP meets President :_
तृणमूल कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात कर तुषार मेहता को भारत के सॉलिसिटर जनरल के पद से हटाने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के सॉलिसिटर जनरल और पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता शुभेंदु अधिकारी के बीच कथित मुलाकात गंभीर और अनुचित कृत्य है.
तृणमूल कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से मुलाकात कर तुषार मेहता (Tushar Mehta) को भारत के सॉलिसिटर जनरल के पद से हटाने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के सॉलिसिटर जनरल और पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता शुभेंदु अधिकारी के बीच कथित मुलाकात गंभीर और अनुचित कृत्य है. तृणमूल कांग्रेस के सांसदों सुखेंदु शेखर राय और महुआ मोइत्रा ने राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा था जिसमें बताया गया था कि ‘‘यह बैठक मेहता के आधिकारिक आवास’’ पर हुई.
तृणमूल कांग्रेस की ओर से सांसदों द्वारा दिए गए पत्र में कहा गया है, ‘‘भारत के शीर्ष विधि अधिकारियों में से एक और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच किए जा रहे मामले में विशेष लोक अभियोजक के तौर पर नियुक्त मेहता और भाजपा नेता के बीच इस तरह की मुलाकात से शुचिता पर गंभीर सवाल उठते हैं.
मालूम हो कि वह 2016 के नारद टेप मामले में आरोपी हैं और मेहता उच्चतम न्यायालय और कलकत्ता उच्च न्यायालय में इस मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का पक्ष रख रहे हैं. पत्र में कहा गया है कि कई खबरों में इस कथित आमने-सामने की मुलाकात की बात कही गयी है, जिनके वीडियो और तस्वीरों भी सामने आई हैं.
इससे पहले, पार्टी सांसदों डेरेक ओ ब्रायन, राय और मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात को लेकर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को पद से हटाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन और महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया था कि मेहता और अधिकारी के बीच बैठक न केवल अनुचित है, बल्कि हितों का सीधा टकराव है
राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा गया है, ‘‘इसके बाद भी अधिकारी और देश के गृह मंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात हुई, जो अनुचित है और मामले को और गंभीर बनाती है. गौरतलब है कि अधिकारी धोखाधड़ी और अवैध तरीके से धन जुटाने और रिश्वत के विभिन्न आपराधिक मामलों में आरोपी हैं.
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से हेमंत पंवार देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Demand to remove Tushar Mehta from the post of Solicitor General, TMC MP meets President :-
A delegation of Trinamool Congress MPs on Monday met President Ram Nath Kovind and demanded the removal of Tushar Mehta from the post of Solicitor General of India. He alleged that the alleged meeting between the Solicitor General of India and the Bharatiya Janata Party (BJP) leader in West Bengal Shubhendu Adhikari was a serious and inappropriate act. A delegation of Trinamool Congress MPs met President Ram Nath Kovind on Monday and demanded the removal of Tushar Mehta from the post of Solicitor General of India. He alleged that the alleged meeting between the Solicitor General of India and the Bharatiya Janata Party (BJP) leader in West Bengal Shubhendu Adhikari was a serious and inappropriate act. Trinamool Congress MPs Sukhendu Shekhar Rai and Mahua Moitra wrote a letter to the President stating that “the meeting took place at Mehta’s official residence”. “Mehta, one of India’s top law officers and appointed as Special Public Prosecutor in the case being probed by the Central Bureau of Investigation (CBI), said the letter by the MPs on behalf of the Trinamool Congress. Such a meeting between the two raises serious questions about the sanctity. It is known that he is an accused in the Narada tapes case of 2016 and Mehta is representing the Central Bureau of Investigation (CBI) in the matter in the Supreme Court and the Calcutta High Court. It has been said in the letter that many reports have talked about this alleged face-to-face meeting, whose videos and photographs have also come to the fore. Earlier, party MPs Derek O’Brien, Rai and Moitra had also written to Prime Minister Narendra Modi, demanding the removal of Solicitor General Tushar Mehta over his meeting with BJP leader Shubhendu Adhikari in West Bengal. In a letter to the Prime Minister, party MPs Derek O’Brien and Mahua Moitra had alleged that the meeting between Mehta and the official was not only inappropriate but there was a direct conflict of interest. The letter to the President said, “Even after this, there was a meeting between the officer and the Home Minister of the country, Amit Shah, which is inappropriate and makes the matter more serious. Significantly, the officers are accused in various criminal cases of fraud and illegal money raising and bribery.
Bureau report for Idea for News with Hemant Panwar from Delhi, Amit Singh Negi from Dehradun.