जम्मू कश्मीर -सुरक्षाबलों का आतंक पर बड़ा प्रहार, पुलवामा में 5 दहशतगर्द किए ढ़ेर!
जम्मू कश्मीर -सुरक्षाबलों का आतंक पर बड़ा प्रहार, पुलवामा में 5 दहशतगर्द किए ढ़ेर!
Jammu and Kashmir – A big attack on terror by security forces, 5 terrorists attacked in Pulwama :-
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पुलवामा में बड़ा ऑपरेशन किया है. इस ऑपरेशन में 5 आतंकी मारे गए हैं.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन करते हुए 5 आतंकी मार गिराए हैं. मारे गए आतंकियों में लश्कर ए तैयबा का डिस्ट्रिक्ट कमांडर भी शामिल है.
पुलवामा में हुआ एनकाउंटर
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी (श्रीनगर जोन) विजय कुमार (Vijay Kumar) ने बताया कि पुलवामा के हंजिन राजपोरा इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस इलाके में छिपे आतंकियों ने तलाशी अभियान के दौरान गुरुवार देर रात फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके के घेराबंदी करते हुए 5 आतंकी मार गिराए हैं.
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों में लश्कर ए तैयबा (LeT) का डिस्ट्रिक्ट कमांडर निशाज लोन भी शामिल है. उसके साथ ही एक पाकिस्तानी आतंकी भी मारा गया है. आईजी ने बताया कि इस ऑपरेशन में आतंकियों से कई हथियार रिकवर हुए हैं. उनसे जुड़े स्लीपर सेल और नेटवर्क की जांच की जा रही है.
उधर कुलगाम पुलिस ने ट्वीट कर उन खबरों को अफवाह बताया. जिनमें दावा किया जा रहा था कि 30 जून को Chimmer में सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया लश्कर ए तैयबा का आतंकी जाकिर नाइक दहशतगर्द नहीं था. पुलिस ने कहा कि सच ये है कि जाकिर नाइक ने मरने से कुछ दिनों पहले ही आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा (LeT) को ज्वॉइन किया था. पुलिस ने चेतावनी दी कि अफवाह फैलाकर समाज में अशांति भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं हमेशा की तरह जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशनों पर सवाल उठाए हैं. महबूबा ने ट्वीट करके कहा कि जम्मू कश्मीर में रोजाना आतंक रोधी ऑपरेशन हो रहे हैं. इसके बावजूद सवाल ये है कि सुरक्षाबलों को उनकी कार्रवाइयों के लिए कब जिम्मेदार ठहराया जाएगा.
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कुलगाम में सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए 17 साल के लड़के के पैरंट्स ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उसके पैरंट्स का कहना है कि उनका बेटा आतंकी नहीं बल्कि एक मासूम नागरिक था. इस एनकाउंटर पर भारत सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Jammu and Kashmir – A big attack on terror by security forces, 5 terrorists attacked in Pulwama :-
In Jammu and Kashmir, security forces have conducted a major operation in Pulwama. 5 terrorists have been killed in this operation. Srinagar: In Jammu and Kashmir, security forces have killed 5 terrorists while conducting a major operation against the terrorists. The district commander of Lashkar-e-Taiba is also included in the slain terrorists. encounter in pulwama Vijay Kumar, IG (Srinagar Zone) of Jammu and Kashmir Police said that there has been an encounter between security forces and terrorists in Hanjin Rajpora area of Pulwama. The terrorists hiding in this area had opened fire late on Thursday night during the search operation. After which the security forces laid siege to the area and killed 5 terrorists. He said that the district commander of Lashkar-e-Taiba (LeT) Nishaj Lone was also among the slain terrorists. Along with him, a Pakistani terrorist has also been killed. The IG said that many weapons have been recovered from the terrorists in this operation. Sleeper cells and networks connected to them are being investigated. On the other hand, Kulgam police tweeted and called those reports as rumours. In which it was being claimed that Lashkar-e-Taiba terrorist Zakir Naik, who was killed by security forces in Chimmer on June 30, was not a terrorist. Police said that the truth is that Zakir Naik had joined the terrorist organization Lashkar-e-Taiba (LeT) a few days before his death. Police warned that strict action would be taken against those who instigate unrest in the society by spreading rumours. On the other hand, as usual, former Jammu and Kashmir Chief Minister and PDP President Mehbooba Mufti has raised questions on the ongoing operations against the terrorists. Mehbooba tweeted that daily anti-terror operations are being conducted in Jammu and Kashmir. Despite this, the question remains when the security forces will be held accountable for their actions. Mehbooba Mufti said that the parents of the 17-year-old boy who was killed by the security forces in Kulgam have made many serious allegations. His parents say that their son was not a terrorist but an innocent civilian. The Government of India should clarify the situation on this encounter.
Sumit Kamboj from Chandigarh reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.