ड्रोन्स को दूर से ही तबाह कर देगा ये खास सिस्टम, सरकार कर रही बड़ी तैयारी !

ड्रोन्स को दूर से ही तबाह कर देगा ये खास सिस्टम, सरकार कर रही बड़ी तैयारी !

This special system will destroy the drones from a distance, the government is making big preparations :-

ड्रोन्स के खतरों से निपटने के लिए सरकार DRDO से मदद लेने के साथ-साथ विदेश से भी एंटी ड्रोन सिस्टम की खरीद कर सकती है.

नई दिल्ली: ड्रोन्स के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए सरकार एंटी ड्रोन डिफेंस सिस्टम खरीदने के बारे में विचार कर रही है, जिसे जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब और पाकिस्तान से लगती सीमा के पास तैनात किया जा सके.
एंटी ड्रोन डिफेंस सिस्टम

रक्षा क्षेत्र में जुड़ी देश की एक प्राइवेट कंपनी ग्रेने रोबोटिक्स ने इन्द्रजाल नाम से स्वदेशी ऑटोनोमस ड्रोन डिफेंस डोम सिस्टम बनाने का दावा किया है. कंपनी के मुताबिक, इन्द्रजाल 1000-2000 किलोमीटर के रेडियस में किसी भी ड्रोन्स या लो फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को खत्म करने में सफल है.
ड्रोन्स को दूर से ही कर सकता तबाह

ग्रेने रोबोटिक्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गोपी रेड्डी के मुताबिक, इन्द्रजाल टारगेट की तरफ आते किसी भी ड्रोन्स को दूर से ही तबाह कर सकता है. इन्द्रजाल मोबाइल सिस्टम है, जो जरूरत के मुताबिक, एक जगह से दूसरी जगह तैनात किया जा सकता है.

ड्रोन्स के खतरों से निपटने के लिए सरकार DRDO से मदद लेने के साथ-साथ विदेश से भी एंटी ड्रोन सिस्टम की खरीद कर सकती है.
भारतीय सुरक्षा बलों पर हमले की आशंका

देखा जाए तो अब तक जितने भी पाकिस्तानी ड्रोन्स पकड़े गए हैं, उनमें से ज्यदातर चाईना मेड ड्रोन्स हैं, जो अपने साथ 4-5 किलोग्राम वजन तक समान लेकर करीब पांच किलोमीटर तक जा सकते हैं. ये ड्रोन्स अपने साथ हथियार और बम भी ले जा सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ऐसे ड्रोन्स की मदद से सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षा बलों पर बम से भी हमला कर सकता है.
आईएसआई का ऑपरेशन ‘परिंदा’

पिछले कुछ दिनों में ही जम्मू में 7 बार रडार को देखा जा चुका है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, सीमा पार से जो ड्रोन्स भेजे जा रहे हैं, उसे पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन ‘परिंदा’ नाम दिया है, जो एक बड़े खतरे की तरफ इशारा करता है.
घुसपैठ की साजिश

जम्मू-कश्मीर में मौजूद ज्यादातर आतंकियों के पास हथियारों की भारी कमी है. ऐसे में आतंकियों को हथियारों की सप्लाई करने के साथ-साथ घाटी में लाइन ऑफ कंट्रोल के रास्ते बड़ी संख्या में आतंकियों को घुसपैठ कराने की साजिश लगातार रची जा रही है, लेकिन भारतीय सेना की काउंटर इनसरजेंसी ) और काउंटर टेरर ग्रिड के चलते आतंकी भारत मे दाखिल होने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों पर रखी जा रही नजर

आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान ड्रोन का सहारा ले रहा है. इनमें लगे हाई रेजोल्यूशन कैमरे के जरिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों पर नजर रखी जा रही है. इन कैमरों के जरिये पाकिस्तानी सेना ये पता लगाती है कि LoC पर किन किन जगहों में गैप है और उसके बाद ऐसे गैप का पता चलते ही आतंकियों को इन्ही रास्तों के जरिये घुसपैठ करने को कहा जाता है.

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से हेमंत पंवार देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

This special system will destroy the drones from a distance, the government is making big preparations :- To deal with the dangers of drones, the government can purchase anti-drone systems from abroad along with taking help from DRDO. New Delhi: To deal with the growing threat of drones, the government is considering buying anti-drone defense systems, which can be deployed from Jammu and Kashmir to Punjab and along the border with Pakistan. anti drone defense system Gren Robotics, a private company of the country involved in the defense sector, has claimed to make indigenous Autonomous Drone Defense Dome System named Indrajal. According to the company, Indrajal is successful in eliminating any drones or low flying objects within a radius of 1000-2000 km. Can destroy drones from a distance According to Gopi Reddy, executive director of Gren Robotics, Indrajal can destroy any drones approaching the target from a distance. Indrajal is a mobile system, which can be deployed from one place to another, according to the need. To deal with the dangers of drones, the government can purchase anti-drone systems from abroad along with taking help from DRDO. Fear of attack on Indian security forces If seen, most of the Pakistani drones that have been caught so far are China made drones, which can carry a weight of 4-5 kilograms with them and can go up to five kilometers. These drones can also carry weapons and bombs with them. According to the report of security agencies, with the help of such drones, Pakistan can also attack the Indian security forces stationed on the border with bombs. ISI’s Operation Parinda In the last few days, the radar has been seen 7 times in Jammu. According to security agencies, the drones being sent from across the border have been named Operation Parinda by the Pakistan Army, which indicates a bigger threat. conspiracy to infiltrate Most of the terrorists present in Jammu and Kashmir have a severe shortage of weapons. In such a situation, along with supplying arms to the terrorists, a conspiracy is being hatched to infiltrate a large number of terrorists through the Line of Control in the valley, but due to the counter insurgency and counter terror grid of the Indian Army, terrorists are in India. Unable to login. Indian security agencies are being monitored Pakistan is using drones to infiltrate terrorists. Indian security agencies are being monitored through high resolution cameras installed in them. Through these cameras, the Pakistani army finds out in which places there is a gap on the LoC and after that, as soon as such a gap is detected, the terrorists are asked to infiltrate through these routes.
Hemant Panwar from Delhi, Amit Singh Negi from Dehradun reports for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *