पंजाब: ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की सप्लाई के एवज में महिला से 24 लाख ठगे!

पंजाब: ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की सप्लाई के एवज में महिला से 24 लाख ठगे!

Punjab: 24 lakh cheated from woman in lieu of supplying injection of black fungus :-

करीब दो सप्ताह पहले पंजाब ) की रोपड़ पुलिस ने नकली रेमडेसिवीर बनाने वाले करोड़ों रुपए के अंतरराज्यीय रैकेट का पर्दाफाश किया था. इस रैकेट को चलाने वाले मास्टरमाइंड सहित पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था दर्ज किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कालका निवासी गीता राव चंडीगढ़ मनीमाजरा के शांति नगर में एक फार्मा कंपनी चलाती है. उनके बिजनेस से संबंधित कई वाट्सएप में से 24 मई को 9054573460 नंबर से फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने उन्हें ब्लैंक फंगस के इलाज में उपयोग होने वाले एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन (Amphotericin-B injection) मुहैया करवाने के बारे में जानकारी दी. शख्स ने कहा कि वह उन्हें 4800 रुपए प्रति इंजेक्शन उपलब्ध करवा देगा.

डील फिक्स होने के बाद गीता राव ने शख्स के खाते में 50 हजार रुपए डाले, जिसकी रसीद उन्हें कोरियर से भेज दी गई. इसके बाद विश्वास करते हुए गीता राव ने उसी खाते में 1.90 लाख रुपए डाल दिए. इसके बाद महिला ने शख्स की कंपनी को 600 इंजेक्शन का ऑर्डर दिया. जिसके बाद शख्स ने उनसे कोटेक महिंद्रा बैंक और एसबीआई के अलग अलग खाते में कुल 23 लाख 76 हजार रुपये जमा करवाने को कहा. पैसे डिपॉजिट करने के बाद महिला को इंजेक्शन की डिलीवरी नहीं की गई. पैसे वापिस मांगने पर शख्स ने इनकार कर दिया जिसके बाद महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

गौरतलब है कि करीब दो सप्ताह पहले पंजाब की रोपड़ पुलिस ने नकली रेमडेसिवीर बनाने वाले करोड़ों रुपए के अंतरराज्यीय रैकेट का पर्दाफाश किया था. इस रैकेट को चलाने वाले मास्टरमाइंड सहित पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनसे वाइल्स (शीशियां) को बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए डिजाइन और पैकेजिंग सामग्री भी बरामद की थी. पिछले महीने 6 मई को रूपनगर के गांव सलेमपुर और बालसन्दा में भाखड़ा नहर से 3000 वाइलें जिसमें 621 रेमडेसिवीर और 1456 सेफोपेराजोन के अलावा 849 बिना नाम वाली शीशियां बरामद की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

About two weeks ago, the Ropar police of Punjab had busted an inter-state racket of crores of rupees making fake Remdesivir. Police have arrested 6 people including the mastermind who ran this racket. According to the information received from the police, Geeta Rao, a resident of Kalka, runs a pharma company in Shanti Nagar, Manimajra, Chandigarh. On May 24, out of many WhatsApp related to his business, a call came from the number 9054573460. The caller informed him about providing Amphotericin-B injection used in the treatment of Blank fungus. The man said that he would provide them Rs 4800 per injection. After the deal was fixed, Geeta Rao put 50 thousand rupees in the person’s account, whose receipt was sent to him by courier. After this, believing Geeta Rao put 1.90 lakh rupees in the same account. After this, the woman ordered 600 injections to the man’s company. After which the person asked him to deposit a total of 23 lakh 76 thousand rupees in different accounts of Kotak Mahindra Bank and SBI. The injection was not delivered to the woman after depositing the money. On asking for the money back, the man refused, after which the woman lodged a police report. It is worth noting that about two weeks ago, the Ropar Police of Punjab had busted an inter-state racket of crores of rupees making fake Remdesivir. Police arrested 6 people including the mastermind who ran this racket. The police also recovered the design and packaging material used to make the vials from them. Last month, on May 6, 3000 vials containing 621 remdesivir and 1456 cefoperazone, besides 849 unnamed vials were recovered from the Bhakra canal in Salempur and Balsanda villages of Rupnagar. After which the police arrested the accused.
Sumit Kamboj from Chandigarh reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *