पूर्व मंत्री संपत सिंह ने ठुकराई BJP प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्यता, बोले- पुलिस सुरक्षा में राजनीति असंभव!
पूर्व मंत्री संपत सिंह ने ठुकराई BJP प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्यता, बोले- पुलिस सुरक्षा में राजनीति असंभव!
Former minister Sampat Singh rejected the membership of the BJP state executive, said – politics is impossible in police security :-
चंडीगढ़. भाजपा नेता संपत सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्यता लेने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी को प्राथमिकता के आधार पर किसानों के मुद्दे (Farmers issues) का हल निकालना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वो राज्य कार्यकारिणी की सदस्यता कबूल नहीं कर सकते. पिछले सप्ताह भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया था. इसमें पूर्व मंत्री संपत सिंह को भी कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया था.
संपत सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा- प्रिय धनखड़ जी! वर्तमान राजनीतिक हालात के चलते मैं राज्य कार्यकारिणी की सदस्यता कबूल नहीं कर सकता हूं. पार्टी को प्राथमिक तौर पर किसानों के मुद्दों का हल निकालना चाहिए जिसका मैंने भी लगातार समर्थन किया है. बंद कमरे में पुलिस सुरक्षा में राजनीति
आईडिया फॉर न्यूज़ लिए चंडीगढ़ सुमित कम्बोज देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Former minister Sampat Singh rejected the membership of the BJP state executive, said – politics is impossible in police security :-
Chandigarh. BJP leader Sampat Singh has refused to take membership in the state executive. He said that the party should find a solution to the farmers’ issues on priority basis. He tweeted that he cannot accept the membership of the state executive. The state executive of the BJP was expanded last week. In this, former minister Sampat Singh was also made an executive member.
Sampat Singh wrote in his tweet- Dear Dhankhar ji! Due to the current political situation, I cannot accept the membership of the State Executive. The party should first of all find a solution to the farmers’ issues, which I have also consistently supported. Politics in closed room police security
Amit Singh Negi reports from Chandigarh Sumit Kamboj Dehradun for Idea for News.