हिमाचल में बोले आर्मी चीफ नरवणे-सीमा पर बड़े पैमाने पर पर्याप्त सैनिक और मशीनरी तैनात!
Army Chief Narwane said in Himachal – sufficient troops and machinery deployed on a large scale :-
जनरल नरवणे ने सीमावर्ती क्षेत्रों में नशे के आतंकवाद पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रशासन इस दिशा में बेहतर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि महिला अधिकारी पहले से ही सेना में सेवाएं प्रदान कर रही हैं. अब उनकी सेना पुलिस के कोर में भर्ती शुरू कर दी गई है और प्रतिक्रिया उत्साहजनक है.
देश के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल एमएम नरवणे हिमाचल दौरे पर शिमला पहुंचे हैं. शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की. अपनी शिष्टाचार भेंट में उन्होंने सेना और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की.
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के साथ बातचीत के दौरान राज्यपाल ने चीन से लगते प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी अधोसंरचना के विकास पर बल दिया. उन्होंने कहा कि सेना की सड़कों, हेलीपैड और अन्य अधोसंरचना के विकास में अहम भूमिका है. सीमा से लगते गांवों के युवा रोजगार के अवसरों की तलाश में शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है. हमें स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार और रोजगार की संभावनाओं का पता लगाना चाहिए.
क्या बोले राज्यपाल
दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों के लगभग हर घर से युवा भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं और पूर्व सैनिकों की संख्या भी काफी अधिक है. उन्होंने सेना प्रमुख के समक्ष शिमला के वाॅकर अस्पताल का मुद्दा भी उठाया. जनरल नरवणे ने कहा कि वह पहले शिमला में आरट्रैक में सेवाएं प्रदान कर चुके हैं और हिमाचल को अपना पुराना घर मानते हैं तथा यहां आकर उन्हें हमेशा खुशी मिलती है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना दुश्मन की हर नापाक कोशिश का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि जहां तक चीन के साथ सीमा का सवाल है, इस विषय में बातचीत हो रही है और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि सेना पूरी तरह से सतर्क है और सीमा पर बड़े पैमाने पर पर्याप्त संख्या में सैनिक और मशीनरी तैनात की गई है. उन्होंने कहा कि सेना ने सीमावर्ती इलाकों में सड़कों के निर्माण के लिए आगामी 5 से 10 साल लिए योजना तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि इससे इन क्षेत्रों के विकास में सहायता मिलेगी और युवाओं का पलायन भी रुकेगा.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Army Chief Narwane said in Himachal –
sufficient troops and machinery deployed on a large scale :-
General Naravane also expressed concern over drug terrorism in the border areas and said that the administration at the local level is doing a better job in this direction. He said that women officers are already serving in the army. Now their recruitment in the Army Police Corps has been started and the response is encouraging. The country’s Chief of Army Staff General MM Naravane has reached Shimla on a Himachal tour. Met Governor Bandaru Dattatreya at Raj Bhavan on Friday. In his courtesy call, he discussed in detail many issues related to the development of the army and the border areas of Himachal Pradesh. During the interaction with the Chief of Army Staff, the Governor stressed on the development of basic infrastructure in the border areas of the state adjoining China. He said that the army has an important role in the development of roads, helipads and other infrastructure. The youth of the villages bordering the border are migrating to the cities in search of employment opportunities, which is a matter of concern. We should explore the possibilities of self-employment and employment at the local level. what did the governor say Dattatreya said that youth from almost every household in the low-lying areas of Himachal Pradesh are serving in the Indian Army and the number of ex-servicemen is also very high. He also raised the issue of Walker Hospital in Shimla with the Army Chief. General Naravane said that he has earlier served in Artrak in Shimla and considers Himachal as his old home and it is always a pleasure to come here. He said that the Indian Army is capable of giving a befitting reply to every nefarious attempt of the enemy. He said that as far as the border with China is concerned, talks are taking place on this subject and there is nothing to worry about. He said that the army is on full alert and adequate number of troops and machinery have been deployed on a large scale along the border. He said that the army has prepared a plan for the next 5 to 10 years for the construction of roads in the border areas. He said that this would help in the development of these areas and the migration of youth would also stop.
Shivani Negi from Shimla reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.