ओमप्रकाश चौटाला फिर लड़ सकते हैं चुनाव, मिल सकता है इस नियम का लाभ!
ओमप्रकाश चौटाला फिर लड़ सकते हैं चुनाव, मिल सकता है इस नियम का लाभ!
Omprakash Chautala can contest elections again, can get the benefit of this rule :-
हरियाणा में मुख्यमंत्री रहते चौटाला के कार्यकाल में टीचर भर्ती घोटाला हुआ था. इसमें चौटाला को 10 साल की सजा मिली थी. यह सजा सीबीआई के स्पेशल कोर्ट से सुनाई गई थी. इस मामले में चौटाला की सजा को 9 साल 6 माह पूरे हो चुके हैं. रिहाई के बाद अब चौटाला के चुनाव लड़ने की चर्चाएं फिर शुरू हुई हैं.
जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर भर्ती घोटाले में जेल की सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की सजा पूरी हो गई है. सजा पूरी होने के बाद 83 साल के हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला के सामने अब चुनाव लड़ सकने का रास्ता भी साफ हो गया. इस मामले में उन्हें चुनाव आयोग से राहत मिल सकती है. सजा पूरी होने के बाद चुनाव आयोग चुनाव न लड़ पाने के प्रतिबंध को पूरी तरह खत्म कर सकता है.
जानकारी के मुताबिक हरियाणा में मुख्यमंत्री रहते चौटाला के कार्यकाल में टीचर भर्ती घोटाला हुआ था. इसमें चौटाला को 10 साल की सजा मिली थी. यह सजा सीबीआई के स्पेशल कोर्ट से सुनाई गई थी. इस मामले में चौटाला की सजा को 9 साल 6 माह पूरे हो चुके हैं. चौटाला के वकील अमित साहनी की ओर से इस पर कहा गया था कि सरकार की ओर से दस साल की सजा काट रहे कैदियों को 6 माह की छूट मिलती है. इसी के तहत जेल प्रशासन ने भी मान लिया कि चौटाला की सजा पूरी हो चुकी है. गौरतलब है कि ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के दादा हैं. दुष्यंत ने इनेलो से अलग होकर जजपा बनाई थी. हालांकि ओमप्रकाश अभी इनेलो के ही साथ जुड़े हैं.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से अमित सिंह नेगी रिपोर्ट।
Omprakash Chautala can contest elections again, can get the benefit of this rule :-
There was a teacher recruitment scam in Haryana during Chautala’s tenure as Chief Minister. Chautala was sentenced to 10 years in this. This sentence was given by the special court of CBI. In this case, 9 years and 6 months have been completed for Chautala’s sentence. After the release, now the discussions of Chautala contesting the elections have started again.
The sentence of former Haryana Chief Minister Om Prakash Chautala, who is serving a jail term in the Junior Basic Training Teacher Recruitment scam, has been completed. After the completion of the sentence, the way has been cleared for 83-year-old former Haryana Chief Minister and INLD supremo Om Prakash Chautala to contest the elections. In this case, they can get relief from the Election Commission. After the completion of the sentence, the Election Commission can completely remove the ban of not contesting elections.
According to the information, there was a teacher recruitment scam in Haryana during Chautala’s tenure as Chief Minister. Chautala was sentenced to 10 years in this. This sentence was given by the special court of CBI. In this case, 9 years and 6 months have been completed for Chautala’s sentence. On behalf of Chautala’s lawyer Amit Sahni, it was said that prisoners serving ten years’ sentence on behalf of the government get 6 months’ remission. Under this, the jail administration also accepted that Chautala’s sentence has been completed. It is worth mentioning that Omprakash Chautala is the grandfather of Haryana Deputy CM Dushyant Chautala. Dushyant had formed the JJP after separating from the INLD. Although Omprakash is still associated with INLD.
Sumit Kamboj from Chandigarh Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.