देश में एक दिन में दी गई कोरोना वैक्सीन की रिकॉर्ड 85.16 लाख खुराक, BJP शासित राज्यों ने किया कमाल !
देश में एक दिन में दी गई कोरोना वैक्सीन की रिकॉर्ड 85.16 लाख खुराक, BJP शासित राज्यों ने किया कमाल !
Record 85.16 lakh doses of corona vaccine given in a day in the country, BJP ruled states did wonders :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सोमवार को कोविड रोधी टीके की रिकॉर्ड संख्या में खुराक लगाए जाने को ‘हर्षित करने वाला’ कार्य करार दिया और कहा कि महामारी से लड़ाई में टीका सबसे मजबूत हथियार है. वेल डन इंडिया!
नई दिल्ली: देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोराना वैक्सीन मुफ्त दिए जाने के पहले दिन रिकॉर्ड 86.16 लाख टीका लगाया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण के लिए संशोधित दिशानिर्देशों के बाद सोमवार को रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन हुई, जिसके बाद कुल टीकों की संख्या 28.33 करोड़ तक पहुंच गई है.
वैक्सीन लगाने में मध्य प्रदेश ने मारी बाजी
वैक्सीनेशन अभियान में सभी 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मध्य प्रदेश ने बाजी मारी और एक ही दिन में 15.42 लाख लोगों का टीकाकरण कर लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया. बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में सोमवार को कुल 15 लाख 42 हजार 632 लोगों को वैक्सीन दी गई. राज्य में अब तक (22 जून सुबह 7 बजे) वैक्सीन की 1 करोड़ 67 लाख 08 हजार 36 डोज लगाई जा चुकी है.
पीएम नरेंद्र मोदी बोले- ‘वेल डन इंडिया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सोमवार को कोविड रोधी टीके की रिकॉर्ड संख्या में खुराक लगाए जाने को ‘हर्षित करने वाला’ कार्य करार दिया और कहा कि महामारी से लड़ाई में टीका सबसे मजबूत हथियार है. उन्होंने कहा, ‘रिकॉर्ड संख्या में हुआ टीकाकरण हर्षित करने वाला है. कोविड-19 से लड़ाई में टीका हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है. जिन लोगों का टीकाकरण हुआ, उन्हें बधाई और अग्रिम पंक्ति के वे सभी कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं, जिन्होंने इतने लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की. वेल डन इंडिया!’
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से हेमंत पंवार देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!
Record 85.16 lakh doses of corona vaccine given in a day in the country, BJP ruled states did wonders :-
Prime Minister Narendra Modi on Monday termed the introduction of a record number of doses of anti-Covid vaccine in the country as a “delightful” act and said that the vaccine is the strongest weapon in the fight against the pandemic. Well Done India! New Delhi: A record 86.16 lakh vaccines were vaccinated in the country on the first day of providing free Korana vaccine to people above 18 years of age. The Union Health Ministry said that after the revised guidelines for Kovid-19 vaccination, a record-breaking vaccination took place on Monday, after which the total number of vaccines has reached 28.33 crore. Madhya Pradesh won the vaccine In the vaccination campaign, out of all 37 states and union territories, Madhya Pradesh has won the first place in the list by vaccinating 15.42 lakh people in a single day. In BJP-ruled Madhya Pradesh, a total of 15 lakh 42 thousand 632 people were given the vaccine on Monday. So far (June 22 at 7 am) 1 crore 67 lakh 08 thousand 36 doses of vaccine have been applied in the state. PM Narendra Modi said- ‘Well done India’ Prime Minister Narendra Modi on Monday termed the introduction of a record number of doses of anti-Covid vaccine in the country as a “delightful” act and said that the vaccine is the strongest weapon in the fight against the pandemic. He said, ‘The vaccination done in record numbers is heartening. The vaccine remains our strongest weapon in the fight against Kovid-19. Congratulations to those who got vaccinated and all those frontline workers who worked hard to ensure vaccination of so many people deserve praise. Well done India!’
Hemant Panwar from Delhi reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News