अगस्त में हो सकता है यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र, योगी सरकार ला सकती है अनुपूरक बजट!
अगस्त में हो सकता है यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र, योगी सरकार ला सकती है अनुपूरक बजट!
Monsoon session of UP legislature may happen in August, Yogi government may bring supplementary budget:-
सरकारें अनुपूरक बजट अक्सर अपने कार्यकाल के आखिरी वर्ष में ही लेकर आती हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी अब सिर्फ 8 महीने का वक्त बचा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार अगस्त में विधानमंडल का सत्र बुला सकती है. इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि योगी सरकार चुनाव से पहले अनुपूरक बजट ला सकती है. इसलिए विधानमंडल का मानसून सेशन अगस्त महीने में संभावित है. इस साल 18 फरवरी से 4 मार्च तक विधानमंडल सत्र चला था.
नियमों के मुताबिक हर छह महीने में अगला सत्र जरूरी होता है. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि योगी सरकार अगस्त में विधानमंडल का मानसून सत्र बुला सकती है. इस सत्र में अंतिम दौर में चल रहे विकास कार्यों को पूरा करने के लिए अनुपूरक बजट आ सकता है.
योगी सरकार उत्तर प्रदेश में चल रही विभिन्न परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की तैयारी में है. क्योंकि अब विधानसभा चुनाव में सिर्फ 8 महीने का वक्त बचा है. ऐसे में सरकार जनता के सामने कुछ बड़े काम रखना चाहती है. साथ ही कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स को चुनाव से पहले हर हाल में शुरू करना चाहती है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से राजेंदर सिंह देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Monsoon session of UP legislature may happen in August, Yogi government may bring supplementary budget:-
Governments often bring supplementary budgets only in the last year of their tenure. Now only 8 months are left for the Uttar Pradesh assembly elections.
Lucknow: The Uttar Pradesh government can call the session of the Legislature in August. The reason behind this is being told that the Yogi government can bring a supplementary budget before the elections. Therefore, the monsoon session of the Legislature is likely in the month of August. This year the legislature session was held from February 18 to March 4.
According to the rules, the next session is necessary every six months. It is being speculated from this that the Yogi government may call the monsoon session of the legislature in August. In this session, a supplementary budget may come to complete the ongoing development works in the last phase.
Yogi government is preparing to complete various ongoing projects in Uttar Pradesh soon. Because now only 8 months are left in the assembly elections. In such a situation, the government wants to put some big work in front of the public. At the same time, she wants to start some big projects before the elections.
Rajender Singh from Lucknow Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.