हरियाणा: पूरे हुए मनोहर-2 सरकार के 600 दिन, कोरोना योद्धाओं को पांच हजार की सहायता मिलेगी, ड्रोन निगम बनेगा !

हरियाणा: पूरे हुए मनोहर-2 सरकार के 600 दिन, कोरोना योद्धाओं को पांच हजार की सहायता मिलेगी, ड्रोन निगम बनेगा !
Haryana: 600 days of Manohar-2 government completed, Corona warriors will get assistance of five thousand, Drone corporation will be formed :-

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दावा किया कि हरियाणा तेजी से बढ़ने वाले प्रदेशों में नंबर वन है। हमारी रैंकिंग दस अंक बढ़ी है। अब केरल से आगे निकलने का लक्ष्य है।

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार के गुरुवार को 600 दिन पूरे हो गए। इस दौरान चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, कृषि मंत्री जेपी दलाल समेत पूरी कैबिनेट के साथ पत्रकारों से बात की और भविष्य का रोडमैप पेश किया।

 

इस दौरान सरकार ने हरियाणा ड्रोन निगम बनाने का एलान किया। दो चरण में 200 ड्रोन लिए जाएंगे, जिससे एरियल सर्वे में मदद मिलेगी। अभी सरकार के पास 50 ड्रोन हैं। सीएम ने कहा कि 200 वर्ग मीटर पर एक ड्रोन होगा, दस दिन में यह सर्वे पूरा कर लेंगे।

 

मनोहर लाल ने कहा कि कोविड एक्सग्रेशिया योजना आज से शुरू होगी। अपनों को गंवाने वाले बीपीएल परिवारों को सरकार दो लाख रुपये देगी। वहीं कोरोना से अपने माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। 12 लाख असंगठित श्रमिक परिवारों को 5 हजार रुपये दिए जाएंगे। कोरोना योद्धाओं को 5000 रुपये और तीन लाख छोटे दुकानदारों को भी 5000 रुपये मिलेंगे। सीएम ने कोविड लाभार्थियों के लिए 2 लाख रुपये की राशि मौके पर ही जारी की।

सीएम ने कहा कि सरकार हर 100 दिन बाद उपलब्धियां गिनाएगी। सालों का हिसाब मांगने वालों को दिनों का हिसाब देंगे। मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना फिर से न आए, यह कामना करते हैं।सीएम ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए कहा कि अगर 10 हजार रुपये तक फिक्स चार्ज है तो वह पूरा माफ होगा। 40 हजार तक है तो 10 हजार माफ होगा और फिक्स चार्ज 40 हजार से अधिक है तो 25 प्रतिशत छूट मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने संपत्ति कर के 150 करोड़ रुपये माफ करने की भी घोषणा की। वहीं नॉन गुड्स ट्रांसपोर्ट का पहली तिमाही का टैक्स माफ कर दिया गया है। वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र लेने की मोहलत 30 जून तक बढ़ा दी गई है। इस दौरान सीएम ने एलान किया कि दिवाली तक केंद्र की तर्ज पर हरियाणा में मुफ्त राशन दिया जाएगा।

आइडिया फॉर न्यूज के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *