हरियाणा में 14 दिन पहले मॉनसून की एंट्री, 48 घंटे में पूरे प्रदेश को करेगा कवर
हरियाणा में 14 दिन पहले मॉनसून की एंट्री, 48 घंटे में पूरे प्रदेश को करेगा कवर
The entry of monsoon in Haryana 14 days in advance will cover the entire state in 48 hours :-
जून में अब तक सामान्य से 134% बारिश हुई है. वहीं, मॉनसून की दस्तक के साथ ही 10.4 मिमी. बारिश हुई. यह 13 जून की सामान्य बारिश 1.3 मिमी. के मुकाबले 702% ज्यादा है.
चंडीगढ़. मौसम विज्ञान केंद्र ने 15 से 16 जून को हरियाणा और चंडीगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान चंडीगढ़ सहित पंजाब और हरियाणा में छिटपुट भारी बारिश के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. हरियाणा में मॉनसून रविवार को तय समय से 14 दिन पहले प्रवेश कर गया.
यमुनानगर, अम्बाला, पंचकूला समेत उत्तर हरियाणा के कई जिलों में बारिश हुई है. अगले 48 घंटे में मॉनसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा. 20 साल में ऐसा दूसरी बार है, जब मॉनसून ने 13 जून को दस्तक दी. साल 2008 में भी मॉनसून इसी तारीख को प्रदेश में प्रवेश किया था, तब राज्य में सामान्य से 14% अधिक बारिश हुई थी.
मॉनसून ने इस बार उत्तरी यूपी, उत्तराखंड से होते हुए हरियाणा में दस्तक दी है. पिछले साल भी मॉनसून ने प्रदेश में इसी रास्ते से दस्तक दी थी. इस बार मॉनसून का फ्लो पैटर्न जल्दी स्टेबलिस हो गया है. केरल में यह 3 जून को आया था. हरियाणा तक पहुंचने में महज 10 दिन लगे हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, जल्दी आने के कारण मॉनसून का स्पैल लंबा चलेगा. हरियाणा समेत देश के उत्तरी हिस्से में 101% बारिश का अनुमान है.
हरियाणा में मॉनसून सीजन में 460 मिमी. बारिश सामान्य मानी जाती है. सालभर की 80% से ज्यादा बारिश मॉनसून में होती है, लेकिन 10 साल से मॉनसून सीजन में सामान्य से कम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने इस बार सामान्य बारिश का अनुमान जताया है. ऐसे संकेत भी हैं, क्योंकि मई में सामान्य से 138% ज्यादा बारिश हुई.’
आइडिया फॉर न्यूज़ फॉर के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से ब्यूरो रिपोर्टी.
The entry of monsoon in Haryana 14 days in advance will cover the entire state in 48 hours :-
So far in June, it has rained 134% of the normal. At the same time, with the onset of monsoon, 10.4 mm. rained out. This is 1.3 mm of normal rainfall of June 13. 702% more than that.
Chandigarh. The Meteorological Center has forecast heavy rain and thunderstorms in many areas of Haryana and Chandigarh from June 15 to 16. According to the Meteorological Department, light to moderate rain may continue at many places with isolated heavy rains in Punjab and Haryana including Chandigarh during the next 48 hours. Monsoon entered Haryana 14 days ahead of schedule on Sunday.
There has been rain in many districts of North Haryana including Yamunanagar, Ambala, Panchkula. Monsoon will cover the entire state in the next 48 hours. This is the second time in 20 years that the monsoon has knocked on June 13. In the year 2008 also, the monsoon entered the state on the same date, when the state received 14% more rainfall than normal.
Monsoon has knocked in Haryana this time through North UP, Uttarakhand. Last year also the monsoon had knocked in the state through this route. This time the flow pattern of Monsoon has become stable early. In Kerala it came on 3 June. It took only 10 days to reach Haryana. According to meteorologists, due to early arrival, the monsoon spell will last longer. 101% rainfall is expected in the northern part of the country including Haryana.
460 mm in the monsoon season in Haryana. Rain is considered normal. More than 80% of the year’s rain falls in the monsoon, but for 10 years, the monsoon season has been raining less than normal. The Meteorological Department has predicted normal rain this time. There are indications as well, because May received 138% more rainfall than normal.
Sumit Kamboj from Chandigarh Bureau Reporter from Dehradun for Idea for News For.