उत्तराखण्ड में विकास परियोजनाओं का तेजी से चल रहा काम-सी एम।
उत्तराखण्ड में विकास परियोजनाओं का तेजी से चल रहा काम-सी एम।
Progress on development projects in Uttarakhand – CM.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड में बहुत सी विकास परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड का हर सम्भव सहयोग किया जाता रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी के लागू होने के बाद उत्तराखण्ड राज्य को राजस्व हानि उठानी पङी है। इसे देखते हुए केन्द्र द्वारा राज्य को जीएसटी कम्पनसेशन मंजूर किया गया। परंतु इस कम्पनसेशन की अवधि जून 2022 में समाप्त होने जा रही है। कोविड की आपात स्थिति में राज्य के वित्तीय संसाधनों पर विपरीत प्रभाव पङा है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से उत्तराखण्ड की विपरीत परिस्थितियों और सीमित आर्थिक संसाधनों को देखते हुए जीएसटी कम्पनसेशन की अवधि को जून 2022 से आगे और पांच वर्ष बढाने का अनुरोध किया।
बैठक में उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, सचिव श्री अमित नेगी, श्रीमती राधिका झा, श्री शैलेश बगोली, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ फॉर के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्टी.
Chief Minister Tirath Singh Rawat called on Union Finance Minister Smt. Nirmala Sitharaman in New Delhi on Monday. The Chief Minister said that under the guidance of Prime Minister Shri Narendra Modi ji, work is going on fast on many development projects in Uttarakhand. All possible cooperation of Uttarakhand has been done by the Central Government. The Chief Minister said that after the implementation of GST, the state of Uttarakhand has to bear the loss of revenue. In view of this, GST Compensation was approved by the Center to the State. But the period of this compensation is going to end in June 2022. The emergency situation of Kovid has adversely affected the financial resources of the state. The Chief Minister requested the Union Finance Minister to extend the period of GST compensation by five more years beyond June 2022 in view of the adverse conditions and limited economic resources of Uttarakhand.
Chief Secretary of Uttarakhand Shri Om Prakash, Secretary Shri Amit Negi, Smt. Radhika Jha, Shri Shailesh Bagoli and other officers were present in the meeting.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News For.