हिमाचल में 34 दिन बाद सोमवार से शुरू होगी बस सेवा, इस रूट पर चलेंगी!

हिमाचल में 34 दिन बाद सोमवार से शुरू होगी बस सेवा, इस रूट पर चलेंगी!
Bus service will start in Himachal after 34 days from Monday, will run on this route :-

कोरोना कर्फ्यू अनलॉक के तहत प्रदेश सरकार द्वारा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर यानी के तहत राज्य के भीतर लगभग 34 दिन बाद बस सेवाशुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत सोमवार से शुरू होने वाली बस सेवा को लेकर एचआरटीसी द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं

बंद पड़ी बस सेवा लगभग 34 दिन के बाद 14 जून से आंशिक रूप से शुरू होने जा रही है. जिला मुख्यालय से एचआरटीसी (HRTC) के करीब 20 रूट सोमवार को सुचारू कर दिए जायेंगे. जिनमें से कुछ रूट प्रदेश के अन्य जिलों के लिए होंगे जबकि ज्यादातर रूट जिले के ही अंदर के गांवों के लिए शुरू किये जा रहे हैं. बस सर्विस को बहाल करने के लिए एचआरटीसी द्वारा कमर कस ली गई है. एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति तय की.

कोरोना कर्फ्यू अनलॉक के तहत प्रदेश सरकार द्वारा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर यानी के तहत राज्य के भीतर लगभग 34 दिन बाद बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत सोमवार से शुरू होने वाली बस सेवा को लेकर एचआरटीसी द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. आईएसबीटी में रविवार को एचआरटीसी ऊना डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई जिसमें ऊना में चलने वाले रूट को लेकर चर्चा हुई. साथ ही सरकार द्वारा बस सेवा को लेकर जारी किये गए दिशा-निर्देशों का पालन करवाने को लेकर भी चर्चा हुई.

बैठक में पहले दिन ऊना डिपो की करीब 20 बसें चलाने का निर्णय लिया गया. इसमें से अधिकतर जिले के भीतर ही विभिन्न रूटों को कवर करेंगी जबकि कुछ बसें प्रदेश के अन्य जिलों के लिए रवाना होंगी. वहीं, इंटर स्टेट बस सेवा अभी शुरू नहीं होगी. सोमवार से शुरू होने वाली बस सेवा को लेकर पहले दिन रवाना होने वाली बसों को मरम्मत और सैनेटाइज करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. सुरेश धीमान ने कहा कि करीब एक माह बाद बस सेवा शुरू की जा रही है जिसे सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार चलाई जाएंगी.

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट.
Bus service will start in Himachal after 34 days from Monday, will run on this route :-

Under the Corona Curfew Unlock, the State Government has decided to start the bus service within the state after about 34 days under the Standard Operating Procedure. Under this, preparations have been started by HRTC for the bus service starting from Monday.

The closed bus service is going to start partially from June 14 after about 34 days. About 20 routes from the district headquarters to HRTC will be smoothed out on Monday. Out of which some routes will be for other districts of the state, while most of the routes are being started for the villages inside the district itself. HRTC has geared up to restore the bus service. HRTC Regional Manager Suresh Dhiman held a meeting with departmental officers and employees in this regard and decided the upcoming strategy.

Under the Corona Curfew Unlocked, the State Government has decided to start the bus service within the state after about 34 days under the Standard Operating Procedure. Under this, preparations have been started by HRTC for the bus service starting from Monday. A special meeting was held in ISBT on Sunday under the chairmanship of Suresh Dhiman, Regional Manager of HRTC Una Depot, in which discussion was held regarding the route running in Una. Along with this, there was also a discussion about getting the guidelines issued by the government regarding the bus service to be followed.

In the meeting, it was decided to run about 20 buses of Una depot on the first day. Most of this will cover various routes within the district itself, while some buses will leave for other districts of the state. At the same time, the inter-state bus service will not start yet. For the bus service starting from Monday, the work of repairing and sanitizing the buses leaving on the first day has also been started. Suresh Dhiman said that the bus service is being started after about a month, which will be run as per the instructions issued by the government.

Shivani Negi from Shimla for Idea for News Bureau report from Dehradun.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *