पर्वतारोही सविता कंसवाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से की मुलाकत !

पर्वतारोही सविता कंसवाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से की मुलाकत !
Mountaineer Savita Kanswal meets Chief Minister Tirath Singh Rawat! :-

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से रविवार को मुख्यमंत्री के भागीरथीपुरम स्थित आवास में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद की पर्वतारोही सविता कंसवाल ने भेंट की। उन्होंने बताया कि आईएमएफ के मैसिफ एक्सपीडिशन के तहत उन्होंने माउंट एवरेस्ट, लोहत्से एवं पुमोरी शिखर का सफल आरोहण किया। इसमें देशभर से 12 पर्वतारोहियों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सविता कंसवाल को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा की उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं। सविता की यह उपलब्धि राज्य के लिए गौरव की बात है।

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट.
Savita Kanswal, a mountaineer from Uttarkashi district of Uttarakhand met Chief Minister Tirath Singh Rawat on Sunday at the Chief Minister’s residence in Bhagirathipuram. He told that under IMF’s Massif Expedition, he successfully climbed Mount Everest, Lohtse and Pumori summits. 12 mountaineers from all over the country participated in it.

Chief Minister Tirath Singh Rawat congratulated Savita Kanswal for her achievement. The Chief Minister also honored him by wearing a shawl. The Chief Minister said that the daughters of Uttarakhand are doing good work in every field. This achievement of Savita is a matter of pride for the state.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *