योगी मॉडल के आगे उत्तर प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले सिर्फ 524 पॉजिटिव केस !
योगी मॉडल के आगे उत्तर प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले सिर्फ 524 पॉजिटिव केस !
The speed of Corona stopped in Uttar Pradesh in front of Yogi model, only 524 positive cases found in 24 hours :-
दरअसल, अभी तक दो करोड़ से भी अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज एडमिनिस्टर की जा चुकी हैं. उत्तर प्रदेश में रोजाना लगभग चार लाख डोज लगाई जा रही हैं.
लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार ) की सक्रियता के चलते कोरोना संक्रमण की दर में एक बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके तहत आने वाले दिनों में यूपी के अन्य कई जिलों के भी जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाने की संभावना जताई जा रही है. शनिवार को 2.74 लाख टेस्ट के बावजूद पिछले 24 घंटे में सिर्फ 524 पॉजिटिव केस मिले. अब रिकवरी रेट भी 98.1 प्रतिशत हो गई है. अब तक कुल 5.30 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.
करीब एक लाख गांवों में 70,000 से अधिक निगरानी समितियों ने घर घर जाकर की संक्रमितों की पहचान कर रही है. इसी वजह से 25 करोड़ की सबसे ज्यादा आबादी के बाद भी यूपी में मृत्यु दर महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे बेहद कम आबादी वाले राज्यों से बेहद कम रही है. यूपी में कोरोना संक्रमण को रोकने और कोरोना की तीसरी संभावित लहर से बचने के लिए युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन का भी अभियान चलाया जा रहा है. अब तक प्रदेश के 02 करोड़ 15 लाख 88 हजार 323 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में औसतन रोजाना 4 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. जिसके चलते बीते 24 घंटों में 3,91,441 लोगों का टीकाकरण किया गया है.
वैक्सीनेशन अभियान तेज
दरअसल, अभी तक दो करोड़ से भी अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज एडमिनिस्टर की जा चुकी हैं. उत्तर प्रदेश में रोजाना लगभग चार लाख डोज लगाई जा रही हैं. सीएम के निर्देश पर अगले दो-तीन दिनों के भीतर 5 से 6 लाख लोगो को रोजाना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. वहीं सीएम ने जुलाई माह में रोजाना 10 से 12 लाख लोगो का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए वैक्सीन लगवाने वालो की भी संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दे दिए हैं.
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से राजेंदर सिंह देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।
The speed of Corona stopped in Uttar Pradesh in front of Yogi model, only 524 positive cases found in 24 hours :-
Actually, more than two crore corona vaccine doses have been administered so far. About four lakh doses are being administered daily in Uttar Pradesh.
Lucknow. Due to the activism of Yogi government to prevent corona infection in UP, there is a big drop in the rate of corona infection. Under which, in the coming days, many other districts of UP are also expected to become corona free soon. Despite 2.74 lakh tests on Saturday, only 524 positive cases were found in the last 24 hours. Now the recovery rate has also gone up to 98.1 percent. So far, a total of more than 5.30 crore tests have been done.
In about one lakh villages, more than 70,000 monitoring committees have been doing door-to-door identification of the infected. For this reason, even after having the highest population of 25 crores, the death rate in UP has been much lower than the least populated states like Maharashtra and Delhi. Vaccination campaign is also being conducted on a war footing to prevent corona infection in UP and to avoid a possible third wave of corona. Till now 02 crore 15 lakh 88 thousand 323 people of the state have been vaccinated. In Uttar Pradesh, on an average, 4 lakh people are being vaccinated every day. Due to which 3,91,441 people have been vaccinated in the last 24 hours.
vaccination campaign intensified
Actually, more than two crore corona vaccine doses have been administered so far. About four lakh doses are being administered daily in Uttar Pradesh. On the instructions of the CM, a target has been set to vaccinate 5 to 6 lakh people daily within the next two-three days. At the same time, while setting a target to vaccinate 10 to 12 lakh people daily in the month of July, the CM has also instructed to take necessary steps to increase the number of people who get the vaccine.
Bureau report from Lucknow to Rajender Singh Dehradun for Idea for News.