केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, ब्लैक फंगस की दवा को किया टैक्स फ्री; कोरोना वैक्सीन पर कही ये बात !
केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, ब्लैक फंगस की दवा को किया टैक्स फ्री; कोरोना वैक्सीन पर कही ये बात !
Big announcement of central government, made black fungus medicine tax free; Said this thing on Corona Vaccine :-
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल ने ब्लैक फंगल की दवा को टैक्स फ्री करने की मंजूरी दे दी है. जबकि कोरोना से जुड़ी कई अन्य चीजों पर टैक्स की दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है.
इन चीजों पर घटाया गया टैक्स
GST काउंसिल ने मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, BiPaP मशीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, कोविड टेस्टिंग किट और स्पेसिफाइड इन्फ्लेमेटरी डायग्नॉस्टिक किट और रेमडेसिविर पर टैक्स की दर 12% से घटाकर 5% कर दी है. जबकि टोसीलिजुमाब (Tocilizumab), एम्फोटेरिसिन (Amphotericin) दवा पर पूरी तरह से टैक्स माफ कर दिया है. हालांकि जीएसटी काउंसिल ने कोरोना वैक्सीन पर 5% जीएसटी को बरकरार रखा है.
GST काउंसिल की 44वीं बैठक में फैसला
गौरतलब है कि भारत में कोरोना के असर को देखते हुए आज जीएसटी काउंसिल की 44वीं बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई. इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहे. जबकि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री, केन्द्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में प हिस्सा लिया. इस दौरान कोरोना राहत सामग्री पर टैक्स छूट के लिए बनाए गए मंत्री समूह की रिपोर्ट पर चर्चा की गई और टैक्स छूट पर फैसला लिया गया.
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली हमत पंवार देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।
Big announcement of central government, made black fungus medicine tax free; Said this thing on Corona Vaccine :-
New Delhi: The GST Council, chaired by Finance Minister Nirmala Sitharaman, has approved the tax free treatment of black fungus. Whereas on many other things related to Corona, the tax rate has been reduced from 12 percent to 5 percent.
Tax deducted on these things
The GST Council has reduced the tax rate on Medical Grade Oxygen, BiPaP Machine, Oxygen Concentrator, Ventilator, Pulse Oximeter, COVID Testing Kit and Specified Inflammatory Diagnostic Kit and Remdesivir from 12% to 5%. Whereas Tocilizumab, Amphotericin have completely waived tax on the drug. However, the GST Council has retained 5% GST on the corona vaccine.
Decision in 44th meeting of GST Council
Significantly, in view of the impact of Corona in India, the 44th meeting of the GST Council was held today through video conference. Apart from Finance Minister Nirmala Sitharaman, Minister of State for Finance Anurag Thakur and officials of the Ministry of Finance were present in this. While the Finance Ministers of the States and Union Territories, senior officials of the Central and State Governments also participated in the meeting. During this, the report of the Group of Ministers made for tax exemption on Corona relief material was discussed and a decision was taken on tax exemption.
Bureau report from Delhi Hamat Panwar Dehradun for Idea for News.