डीआरडीओ के माध्यम से एक -एक कोविड केयर सेंटर की स्थापना-मुख्यमंत्री !

डीआरडीओ के माध्यम से एक -एक कोविड केयर सेंटर की स्थापना-मुख्यमंत्री !

Establishment of one covid care center through DRDO – Chief Minister :-

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री श् राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। ऋषिकेश एवं हल्द्वानी में डीआरडीओ के माध्यम से एक -एक कोविड केयर सेंटर की स्थापना करवाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा की इन कोविड केयर सेंटरों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र यह उत्तराखंड के लिए एक बड़ी सौगात है।

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि और वीरभूमि है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सीमांत जिले सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को हर संभव मदद दी जाएगी।

आईडिया फॉर न्यूज़ के दिल्ली सोनू पंवार देहरादून से ब्यरो रिपोर्ट।

Chief Minister Tirath Singh Rawat paid a courtesy call on the Union Defense Minister, Rajnath Singh, in New Delhi. He thanked the Defense Minister for setting up one Kovid Care Center each in Rishikesh and Haldwani through DRDO. The Chief Minister said that all facilities are available in these Kovid Care Centers. This is a big gift for Uttarakhand in the field of health.

Defense Minister Shri Rajnath Singh said that Uttarakhand is Devbhoomi and Veerbhoomi. He said that the border districts of Uttarakhand are also strategically important. All possible help will be given to the state by the central government.

Detail report from Delhi Sonu Panwar Dehradun of Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *