आपदा प्रभावितों के लिए स्वीकृत ९१ लाख= अमित सिंह नेगी!
आपदा प्रभावितों के लिए स्वीकृत ९१ लाख= अमित सिंह नेगी!
सचिव अमित सिंह नेगी ने जानकारी दी है कि जनपद बागेश्वर के तहसील कपकोट के अन्तर्गत अत्यधिक संवेदनशील ग्राम दोबाड़, बड़ेत तथा सेरी के कुल 28 प्रभावित परिवारों के विस्थापन/पुनर्वास हेतु पुनर्वास नीति के अनुसार प्रत्येक परिवार के लिये भवन निर्माण हेतु 03 लाख रूपये, गोशाला निर्माण हेतु 15 हजार रूपये तथा विस्थापन भत्ता के रूप में 10 हजार रूपये, कुल 3.25 लाख रूपये प्रति परिवार की दर से कुल 91 लाख की धनराशि व्यय किये जानी की स्वीकृति दी गई है।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!