संत निरंकारी मिशन ने जनपद कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी को भेंट किए 20 आक्सीजन कंसंट्रेटर।
संत निरंकारी मिशन ने जनपद कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी को भेंट किए 20 आक्सीजन कंसंट्रेटर।
Sant Nirankari Mission presented 20 oxygen concentrators to the district in-charge minister Ganesh Joshi :-
गढ़ी कैंट में बन रहे अस्पताल को भेजे जाएंगे सभी 20 कंसंट्रेटर।
देहरादून, 03 जून 2021, संत निरंकारी मिशन के मसूरी जोन की ओर से देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी एंव सैनिक कल्याण, उद्योग, एमएसएमई व खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी को उनके न्यू कैंट रोड स्थित कैम्प कार्यालय पहुंच कर 10 लीटर क्षमता वाले 20 आक्सीजन कंसंट्रेटर एवं मास्क भेंट किए।
संत निरंकारी मिशन के मसूरी जोन इंचार्ज, हरभजन सिंह ने कहा कि निरंकारी मिशन का ध्येय वाक्य ही है – ‘‘नर सेवा, नारायण पूजा’’। कोरोना महामारी की इस विकट परिस्थिति में मिशन अपनी क्षमतानुसार हमेशा ही सेवा कार्यों हेतु उपस्थित रहता है। इससे पूर्व भी मिशन की ओर से 40 कंसंट्रेटर सरकार को भेंट किए गए थे। आज गढ़ी कैंट अस्पताल के लिए 10 लीटर क्षमता वाले 20 कंसंट्रेटर तथा मास्क कोविड प्रभारी मंत्री जी को भेंट किए गए हैं।
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने संत निरंकारी मिशन की माता सुदिक्षा जी महाराज एवं संत निरंकारी मिशन के मसूरी जोन इंचार्ज हरभजन सिंह जी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संकट काल में विभिन्न संस्थाएं सरकार विभिन्न तरीकों से सहयोग करने को आगे आ रहे हैं। संत निरंकारी मिशन द्वारा कोरोना से इस जंग में लगातार सहयोग किया जा रहा है। पूर्व में मसूरी हेतु निरंकारी मिशन द्वारा एम्बुलेंस भेंंट की गई है जो कि जनसेवा में जुटी हुई है। मिशन द्वारा पूर्व में सरकार को भी कंसंट्रेटर तथा अन्य सामाग्री भेंट की थी। मिशन द्वारा 18-44 वर्ष के युवाओं हेतु टीकाकरण केन्द्र बनाने लिए अपना स्थान भी उपलब्ध करवाया था।
इसके बाद, काबीना मंत्री एवं संत निरंकारी मण्डल के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने छावनी अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाऐं देखी।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
All 20 concentrates will be sent to the hospital being built in Garhi Cantt.
Dehradun, 03 June 2021, on behalf of the Mussoorie Zone of Sant Nirankari Mission, in charge of Kovid treatment arrangements of Dehradun district and Minister of Military Welfare, Industries, MSME and Khadi and Village Industries, Ganesh Joshi, 10 liters capacity by reaching his camp office at New Cantt Road. Presented 20 oxygen concentrators and masks.
Sant Nirankari Mission’s Mussoorie Zone Incharge, Harbhajan Singh said that the motto of the Nirankari Mission is “Nar Sewa, Narayan Puja”. In this critical situation of corona epidemic, the mission is always present for service works according to its capability. Earlier also 40 concentrates were presented by the mission to the government. Today 20 concentrators and masks of 10 liters capacity for Garhi Cantt Hospital have been presented to the Minister in charge of Kovid.
Cabinet Minister Ganesh Joshi while expressing special gratitude to Sudiksha Ji Maharaj, mother of Sant Nirankari Mission and Harbhajan Singh Ji, Mussoorie Zone Incharge of Sant Nirankari Mission, said that during this crisis, various organizations are coming forward to cooperate with the government in different ways. The Sant Nirankari Mission is continuously cooperating in this battle with Corona. In the past, an ambulance has been donated to Mussoorie by the Nirankari Mission, which is engaged in public service. Concentrators and other materials were also presented by the mission to the government in the past. The mission had also provided its own space for setting up a vaccination center for the youth of 18-44 years.
After this, Cabinet Minister and Zonal Incharge of Sant Nirankari Mandal, Harbhajan Singh inspected the Cantonment Hospital and saw the arrangements there.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.