डेंगू रोग की प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण के सम्बन्ध में बैठक-मुख्य सचिव !

डेंगू रोग की प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण के सम्बन्ध में बैठक-मुख्य सचिव !
Meeting regarding effective prevention and control of dengue disease :-

मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गुरूवार को सचिवालय में डेंगू रोग की प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण के सम्बन्ध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में डेंगू की प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण हेतु सभी सम्बन्धित विभागों ने प्रतिभाग किया। मुख्य सचिव ने कहा कि डेंगू फैलने का मुख्य कारण इसके प्रति आमजन में जानकारी और जागरूकता की कमी है। इसके लिए आमजन को घरों के भीतर कूलर और पुराने बर्तनों, टायरों आदि में पानी जमा न होने देने के लिए प्रेरित करना होगा, और इसके लिए सभी विभागों को अपने-अपने स्तर से डेंगू की रोकथाम के लिए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
मुख्य सचिव ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि डेंगू की रोकथाम हेतु अभी से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि डेंगू की रोकथाम हेतु नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाए जाएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत स्कूलों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई संचालित की जा रही है। यह ऑनलाइन पढ़ाई विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को जागरूक करने का अच्छा माध्यम बन सकती है। सभी विद्यालयों द्वारा अपने अध्यापकों के माध्यम से डेंगू की रोकथाम के प्रति संदेश देने का प्रयास किया जाना चाहिए।हुए स्कूल खुलने से पहले सफाई अभियान चलाया जाए।
जागरूकता अभियान चलाए जाएं। कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का अनुपालन करते हुए इसके लिए सम्भावित क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाएं। सप्ताह में एक दिन सुनिश्चित कर प्रत्येक सप्ताह सफाई और जागरूकता अभियान संचालित करते हुए आमजन को भी अपने घर में प्रत्येक सप्ताह सफाई अभियान चलाए जाने के लिए प्रेरित किया जाए। कोविड के कारण बंद पड़े होटल और रिजाॅर्ट्स के स्वीमिंग पूल और फव्वारे आदि के खाली कराए जाने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने सूचना विभाग को डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर आमजन में जागरूकता फैलाने हेतु निर्देश दिए।

सचिव श्री अमित नेगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेंगू की रोकथाम हेतु सभी प्रकार की तैयारियां अभी से सुनिश्चित कर ली जाएं।

इस अवसर पर सचिव डाॅ. पंकज कुमार पाण्डेय सहित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी एवं प्रदेश के सभी नगर निगमों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Under the chairmanship of Chief Secretary Om Prakash, a meeting was held on Thursday in the Secretariat regarding effective prevention and control of dengue disease. All the concerned departments participated in the meeting for effective prevention and control of dengue. The Chief Secretary said that the main reason for the spread of dengue is lack of information and awareness among the general public about it. For this, the common man will have to be motivated not to allow water to stagnate in coolers and old utensils, tires etc. inside the houses, and for this, all the departments will have to play an important role in the prevention of dengue at their own level.
The Chief Secretary directed all the concerned departments that all preparations should be completed from now on for the prevention of dengue. He directed that cleanliness drives should be conducted regularly to prevent dengue. He said that in view of Kovid-19, online education is being conducted by the schools. This online education can become a good medium to make students and their parents aware. Efforts should be made by all the schools through their teachers to give a message towards prevention of dengue. Before the opening of the school, a cleanliness campaign should be conducted.
Conduct awareness campaigns. Special awareness campaigns should be conducted in the potential areas for this by following the covid appropriate behavior. By ensuring one day a week and conducting cleanliness and awareness campaigns every week, the general public should also be motivated to conduct cleanliness campaigns in their homes every week. Instructions were also given to evacuate the swimming pools and fountains of hotels and resorts that were closed due to Kovid.

The Chief Secretary directed the Information Department to spread awareness among the general public in coordination with the Health Department for prevention and control of dengue.

Secretary Shri Amit Negi instructed the officers that all kinds of preparations should be ensured from now on for the prevention of dengue.

On this occasion Secretary Dr. Along with Pankaj Kumar Pandey, high officials of the concerned departments and officers of all the municipal corporations of the state were also present through video conferencing.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *