मुख्यमंत्री ने किया 95 करोड़ 73 लाख 78 हज़ार की लागत की कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण !
मुख्यमंत्री ने किया 95 करोड़ 73 लाख 78 हज़ार की लागत की कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण !
The Chief Minister inaugurated and inaugurated a total of 42 schemes costing 95 crore 73 lakh 78 thousand :-
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने टिहरी दौरे के दौरान टीएचडीसी हाइड्रो इंजिनियरिंग कालेज में कुल 95 करोड़ 73 लाख 78 हज़ार की लागत की कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया। जिसमे से 59 करोड़ 18 करोड़ 32 लाख की 21 योजनाओं का लोकार्पण व 36 करोड़ 55 लाख 46 हज़ार की 21 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। लोकार्पित योजनाओं में लोनिवि की 5, सिंचाई की 4, आरईएस की 5, पीएमजीएसवाई की 5, पर्यटन विभाग की 2 योजनाएं शामिल है। वहीं शिलान्यास में लोनिवि की 4, आरईएस की 9, पीएमजीएसवाई की 01 व पेयजल निगम की 07 योजनाएं शामिल है।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने हाइड्रो इंजिनेअरिंग कालेज से वर्चुल माध्यम से गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस देवप्रयाग में बने 70 बैड के कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण किया। इस कोविड केयर सेंटर से 53 हज़ार आबादी को कोविड उपचार के लिए लाभ मिल सकेगा। इस दौरान कृषि मंत्री सबोध उनियाल, प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक टिहरी डॉ धन सिंह नेगी, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, विधायक देव प्रयाग विनोद कंडारी, जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्त, एसएसपी तृप्ति भट्ट, उपाध्यक्ष ओबीसी आयोग संजय नेगी मौजूद रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Chief Minister Tirath Singh Rawat inaugurated / inaugurated a total of 42 schemes costing a total of 95 crore 73 lakh 78 thousand at THDC Hydro Engineering College during the visit to Tehri. Of which 21 schemes worth 59 crore 18 crore 32 lakh were inaugurated and the foundation stone of 21 schemes of 36 crore 55 lakh 46 thousand was included. The released schemes include 5 schemes of LONVI, 4 of irrigation, 5 of RES, 5 of PMGSY, 2 of tourism department. At the same time, the foundation stone includes 4 schemes of Loniv, 9 of RES, 01 of PMGSY and 07 of Drinking Water Corporation.
After this, the Chief Minister inaugurated the 70 bedded Kovid Care Center at Devprayag, the guest house of Garhwal Mandal Vikas Nigam, through the medium of Hydro Engineering College. This Kovid Care Center will benefit 53,000 population for Kovid treatment. Meanwhile, Agriculture Minister Sabodh Uniyal, Minister in-charge Swami Yatishwaranand, MLA Tehri Dr Dhan Singh Negi, MLA Ghansali Shakti Lal Shah, MLA Dev Prayag Vinod Kandari, District Panchayat President Sona Sajwan, District Magistrate Eva Ashish Srivast, SSP Trupti Bhatt, Vice President OBC Commission Sanjay Negi remained present.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.