कोविड केयर सेंटर का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण !
कोविड केयर सेंटर का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण !
Chief Minister inspects Kovid Care Center :-
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को बड़कोट में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से कोविड केयर सेंटर की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेंटर में दवाओं, खान-पान एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। अवगत कराया गया कि कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों द्वारा नियमित देखभाल की जा रही है। भोजन, स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाएं भी अच्छी हैं। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कोविड सेल से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से फोन से वार्ता कर उनका हालचाल जाना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। डॉक्टरों को दूरस्थ क्षेत्रों में तैनाती दी गई है। कोविड के दौरान डॉक्टरों की कमी न हो, इसके लिए जिलाधिकारियों को भी अधिकार दिया गया है कि कोविड के दौरान मानक के अनुसार एवं आवश्यकतानुसार डॉक्टरों की तैनाती कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद में कोविड के नियंत्रण के लिए अच्छे प्रयास हुए हैं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत सरकार द्वारा पूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटरों में बच्चों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था के साथ ही उनके अभिभावकों के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सीएचसी स्तर तक भी आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री यतीश्वरानन्द, उत्तरकाशी के भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रमेश चौहान, अपर जिलाधिकारी श्री तीर्थपाल सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
Chief Minister Tirath Singh Rawat inspected the Kovid Care Center in Barkot on Saturday. On this occasion, he took stock of various arrangements of the Covid Care Center from the officials. The Chief Minister inquired about medicines, food and other arrangements at the Kovid Care Center. It was informed that regular care is being done by the physicians in the Kovid Care Center. Food, sanitation and other arrangements are also good. After this, the Chief Minister also inspected the Community Health Center, Naogaon. He spoke to the people living in home isolation from the Kovid cell and got to know about their well being.
The Chief Minister said that every possible effort is being made by the state government to overcome the shortage of doctors in the state. Doctors have been posted in remote areas. In order to ensure that there is no shortage of doctors during Kovid, the District Magistrates have also been empowered to deploy doctors during Kovid as per standard and as per requirement. The Chief Minister said that good efforts have been made to control Kovid in Uttarkashi district. Commendable work is being done by the District Administration and Health Department officials. He said that complete arrangements are being made by the government in view of the third wave of Corona. Apart from providing separate wards for children in hospitals and covid care centers, arrangements are also being made for their parents. Oxygen plants are also being arranged up to CHC level.
On this occasion, Minister of State Independent Charge Mr. Yatishwaranand, BJP District President of Uttarkashi Mr. Ramesh Chauhan, Additional District Magistrate Mr. Tirtha Pal Singh and officials of Health Department were present.
Dehradun Amit Singh Negi reports for Idea for News