खनन माफियाओं को लाभ पहुंचाने को हटाई बैराज की सुरक्षा -मोर्चा !

खनन माफियाओं को लाभ पहुंचाने को हटाई बैराज की सुरक्षा -मोर्चा !
Security of barrage removed to benefit mining mafia – Front :-

खनन माफियाओं को लाभ पहुंचाने को हटा दी गई थी डाकपत्थर बैराज की सुरक्षा -मोर्चा

#उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बैराज को किया गया था प्रतिषिद्ध क्षेत्र घोषित | #एसपी देहात के मौखिक मौखिक पर प्रतिसार निरीक्षक ने हटा ली थी सुरक्षा | #पुलिस/अभिसूचना ने सुरक्षा की दृष्टि से माना है बैराज को अति संवेदनशील | #सरकार द्वारा अधिसूचित मामले में पुलिस को किसने दिया अधिकार ! #भारी वाहनों के चलते बैराज कभी भी हो सकता है धराशायी ! # माफियाओं से सांठगांठ कर दिया गया था कार्य को अंजाम | विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि जनपद देहरादून स्थित डाकपत्थर बैराज (हेड रेगुलेटर पुल) को सुरक्षा एवं संवेदनशीलता की दृष्टि से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1989 में प्रतिषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया था तथा तब से इसकी सुरक्षा में दिन-रात प्रशिक्षित सशस्त्र सुरक्षा गारद की तैनाती की गई थी, जोकि वर्ष 2013 तक अनवरत चलती रही | शर्मा ने कहा कि डाकपत्थर बैराज क्षेत्र के आसपास खनन माफियाओं ने यूजेवीएनएल एवं तत्कालीन पुलिस अधीक्षक(देहात) से सांठगांठ कर सरकार द्वारा अधिसूचित क्षेत्र से शासन/प्रशासन तथा उच्चाधिकारियों को विश्वास में लिए एवं उनके निर्देश लिए बिना वर्ष 2013 में बैराज पर तैनात सुरक्षा गारद हटा ली गई | शर्मा ने हैरानी जताते हुए कहा कि खनन माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए प्रतिसार निरीक्षक ,पुलिस लाइन, देहरादून द्वारा एसपी (देहात)के मौखिक आदेश मात्र से सुरक्षा हटाना बहुत गंभीर कृत्य है | यहां यह उल्लेखनीय है कि उक्त बैराज से पूरी रात सैकड़ों की तादाद में रोजाना अवैध खनन से भरे भारी वाहन गुजरते हैं,जोकि कभी भी धराशायी हो सकता है | उक्त बैराज की संवेदनशीलता एवं सुरक्षा के मामले में पुलिस एवं अभिसूचना विभाग ने भी इसकी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की हामी भरी है | मोर्चा शीघ्र ही पुलिस एवं यूजेवीएनएल के अधिकारियों की खनन माफियाओं से सांठगांठ के आधार पर हटाई गई सुरक्षा गारद के मामले में शासन में दस्तक देगा |

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए विकास नगर के देहरादून अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
The benefit of mining mafia was removed, security of post stone barrage – Front # Barrage was declared a prohibited area by the Uttar Pradesh government. # On the verbal verbal of the SP countryside, the security was removed by the inspector. # Police / notification has considered the barrage very sensitive from the point of view of security. # Who gave the police authority in the case notified by the government! # Barrage can be razed at any time due to heavy vehicles! # The mafia was connived to carry out the work. Vikasnagar – District Media In-charge of Jan Sangharsh Morcha Pravin Sharma Pinni said that the postpathar barrage (head regulator bridge) in Dehradun district was declared as a prohibited area in the year 1989 by the Uttar Pradesh government in terms of security and sensitivity and its security since then. A trained armed security guard was deployed day and night, which continued uninterruptedly till the year 2013. Sharma said that the mining mafia in the vicinity of Dakpathar barrage area in collaboration with UJVNL and the then Superintendent of Police (countryside) took the security guard posted on the barrage in the year 2013 without taking the instructions of the government / administration and high officials from the area notified by the government in confidence and without their instructions Removed | Sharma expressed surprise that in order to benefit the mining mafias, removal of security by mere oral order of SP (countryside) by the counter-inspector, police line, Dehradun is a very serious act. It is worth mentioning here that hundreds of heavy vehicles loaded with illegal mining pass through the said barrage every night, which can collapse at any time. In the matter of sensitivity and security of the said barrage, the police and the notification department have also agreed to strengthen its security system. The Front will soon knock in the government in the case of the security guard removed on the basis of connivance of the police and UJVNL officials with the mining mafia.

Dehradun Amit Singh Negi report of Vikas Nagar for Idea for News