दिल्ली में 31 मई से शुरू होगी अनलॉक प्रक्रिया, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया- क्या-क्या खुलेगा !
दिल्ली में 31 मई से शुरू होगी अनलॉक प्रक्रिया, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया- क्या-क्या खुलेगा !
Unlock process will start in Delhi from May 31, Chief Minister Kejriwal told – what will be open :-
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है और नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया 31 मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी.
कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को खोलने का आदेश
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया, ‘एलजी की अध्यक्षता में लॉकडाउन खोलने को लेकर मीटिंग हुई. दिल्ली में 31 मई से निर्माण गतिविधियों की बहाली और कारखानों को दोबारा खोलने की अनुमति दी जाएगी.’ उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 1.5 प्रतिशत हो गई है. लेकिन वायरस के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.’
आर्थिक गतिविधियों को शुरू करना जरूरी: केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘करोड़ों लोगों की मेहनत का नतीजा है कि दिल्ली में अब कोरोना केस धीरे धीरे कम हो रहे है. अब धीरे-धीरे अनलॉक करने का समय है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा ना हो कि कोरोना से लोग बच जाए और भूखमरी से मर जाए, इसलिए अब आर्थिक गतिविधियों को शुरू करना जरूरी है.’
जनता के सुझाव के बाद लेंगे आगे का फैसला: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जनता के सुझाव और एक्सपर्ट की सलाह से आगे धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलेंगे, बशर्ते कोरोना के नए मामले ना बढ़े. हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते है. लेकिन अगर कोरोना बढ़ेगा तो फिर बंद करना पड़ेगा.’ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘हम सभी को मिलकर एहतियात बरतना होगा. आपको अगर जरूरत ना पड़े तो घर से बाहर ना निकलें. ताकि दिल्ली को और अपने देश को बचाया जा सके.’
दिल्ली में कमजोर पड़ने लगी है कोरोना की दूसरी लहर
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों में लगातार कमी आ रही है और पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1072 केस आए हैं, जबकि 117 मौतें दर्ज की गई. 30 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम मामले सामने आए हैं, वहीं 15 अप्रैल के बाद सबसे कम मौत का आंकड़ा हैं. बता दें कि दिल्ली में 30 मार्च को 992 केस सामने आए थे, वहीं 15 अप्रैल को राजधानी में 112 संक्रमितों की मौत हुई थी. दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 1.53 फीसदी हो गई है, जो 24 मार्च के बाद सबसे कम है. 24 मार्च को दिल्ली में संक्रमण दर 1.52 फीसदी थी.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
New Delhi: In the national capital Delhi, the second wave of corona virus is now starting to weaken and new cases are seen to decrease continuously. In view of this, the Delhi government has decided to end the lockdown gradually. Chief Minister Arvind Kejriwal told the press conference on Friday that the unlock process in Delhi will start in a phased manner from May 31.
Order to open construction activities and factories
Chief Minister Arvind Kejriwal said, ‘A meeting was held to open the lockdown under the chairmanship of LG. Restoration of construction activities and reopening of factories will be allowed from May 31 in Delhi. He said, ‘The infection rate in Delhi has come down to 1.5 percent. But the fight against the virus is not over yet.
It is necessary to start economic activities: Kejriwal
CM Arvind Kejriwal said, ‘The result of the hard work of crores of people is that now the Corona cases in Delhi are gradually decreasing. Now it’s time to slowly unlock. He further said, ‘lest people escape from Corona and die of hunger, so it is necessary to start economic activities now.’
After public suggestions, we will take further decision: Kejriwal
Arvind Kejriwal said, “ With the suggestion of the public and the advice of experts, we will gradually open the lockdown, unless new cases of Corona are increased. We do not want to lockdown. But if the corona grows, then it will have to be closed. Appealing to the people, he said, ‘All of us together have to take precaution. Do not get out of the house if you do not need it. So that Delhi and our country can be saved.
Second wave of Corona is starting to weaken in Delhi
Let me tell you that in the national capital Delhi, there has been a continuous decrease in corona cases and in the last 24 hours, there have been 1072 cases of corona, while 117 deaths have been recorded. The lowest number of cases have been reported in a day since March 30, while the figure for death is the lowest after April 15. Let us tell you that 992 cases were reported in Delhi on March 30, while on April 15, 112 infected people died in the capital. In Delhi, the infection rate has come down to 1.53 percent, the lowest since March 24. On March 24, the infection rate in Delhi was 1.52 percent.
Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea for News.