वेब सीरीज की शूटिंग 4 अभिनेत्रियों समेत 33 लोग गिरफ्तार !
वेब सीरीज की शूटिंग 4 अभिनेत्रियों समेत 33 लोग गिरफ्तार !
33 people arrested, including 4 actresses shooting web series :-
कोरोना नियमों का उल्लंघन करना महंगा पड़ा:जीरकपुर में बिना अनुमति वेब सीरीज की शूटिंग की जा रही थी, 4 अभिनेत्रियों समेत 33 लोग गिरफ्तार
एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तमाम कोशिशें हो रही हैं। सरकार ने लॉकडाउन लगाया है। समाजसेवी संगठन और लोग कोरोना मरीजों को बचाने में लगे हुए हैं। वहीं, कुछ लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाकर अपनी और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। महामारी के दौरान भी लोगों की भीड़ इकट्ठी करके शूटिंग करने में व्यस्त हैं। ऐसा ही एक मामला पंजाब के जीरकपुर में VIP रोड एरिया में सामने आया है।
जीरकपुर पुलिस ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने और बिना परमिशन शूटिंग करने के आरोप में 33 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें 4 महिला एक्ट्रेस भी शामिल हैं। बाद में सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया। आइवरी विला सोसायटी के फ्लैट नंबर 101 में कोरोना नियमों की अनदेखी करके करीब 35 से 40 लोग वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान किसी भी क्रू मेंबर ने कोरोना की परवाह नहीं की।
यहां न तो किसी ने मास्क पहन रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। जीरकपुर थाने के एसएचओ ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि उन्हें कोरोना नियमों की अनदेखी कर शूटिंग करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने वेब सीरीज की शूटिंग करते हुए लोगों को पकड़ा गया। बिल्डिंग मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
कुछ दिन पहले भी सामने आया था ऐसा मामला…
बनूड़ में पंजाबी कलाकार गिप्पी ग्रेवाल एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। बनूड़ पुलिस को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंच कर गिप्पी ग्रेवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया। उस समय भी गिप्पी ग्रेवाल और उनके क्रू मेंबर्स के पास शूटिंग करने के लिए परमिशन नहीं थी।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज के साथ अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Violation of Corona rules was costly: web series were being shot in Zirakpur without permission, 33 people including 4 actresses arrested
While efforts are being made to prevent corona infection. The government has imposed a lockdown. Social organizations and people are engaged in saving Corona patients. At the same time, some people are playing with their own and others’ lives by breaking the corona rules. During the epidemic, crowds of people are busy gathering and shooting. One such case has come up in VIP Road area in Zirakpur, Punjab.
Zirakpur police has registered a case against 33 people for violating Corona rules and shooting without permission. These include 4 women actresses. All were later released on bail. Around 35 to 40 people were shooting web series in Ivory Villa Society flat number 101, ignoring the corona rules. During this time none of the crew members cared for Corona.
Here neither one was wearing a mask nor social distancing was being followed. Onkar Singh Brar, SHO of Zirakpur police station, said that he was informed of shooting by ignoring the Corona rules. On reaching the spot, the police were caught shooting the web series. A case has also been registered against the building owner and he will be arrested soon.
A few days ago, such a case came to light…
Punjabi artist Gippy Grewal was shooting a film in Banud. When the Banud Police got information, a case was filed against Gippy Grewal on the spot. Even at that time Gippy Grewal and his crew members did not have permission to shoot.
Amit Singh Negi reports with Sumit Kamboj from Chandigarh for Idea for News.