मुख्यमंत्री ने आई.डी.पी.एल ऋषिकेश में 500 बेड के कोविड सेंटर का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने आई.डी.पी.एल ऋषिकेश में 500 बेड के कोविड सेंटर का उद्घाटन किया।
The Chief Minister inaugurated the 500-bed Kovid Center at IDPL Rishikesh :-
• कोविड केयर सेंटर में सभी ऑक्सीजन युक्त बेड की सुविधा।
• 100 आईसीयू बेड की भी है व्यवस्था ।
• ब्लैक फंगस के मरीजों और बच्चों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था ।
कोविड केयर सेंटर का क्लीनिकल मैनेजमेंट एम्स ऋषिकेश द्वारा किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने आई.डी.पी.एल ऋषिकेश में डी.आर.डी.ओ. द्वारा स्थापित 500 बेड के अस्थाई कोविड केयर सेंटर (राइफलमैन जसवंत सिंह रावत, एम.वी.सी) का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेंटर की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।
आधुनिक सुविधायुक्त इस कोविड केयर सेंटर में सभी बेड ऑक्सीजन युक्त हैं। 100 बेड में आईसीयू की व्यवस्था भी है। इसमें म्यूकरमायोसिस (ब्लैक फंगस) के मरीजों एवं बच्चों के लिए भी अलग से वार्ड बनाये गये हैं। बच्चों के वार्ड में स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए भी आईसोलेशन एरिया बनाया गया है। मात्र 02 सप्ताह में डीआडीओ द्वारा इसे तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से वृद्धि की गई है। ऑक्सीजन, वेंटिलेटर आईसीयू एवं ऑक्सीजन बेड की पर्याप्त उपलब्धता है। जल्द ही हल्द्वानी में भी 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो जायेगा। आई.डी.पी. एल ऋषिकेश में राइफलमैन जसवंत सिंह रावत, एम. वी.सी के नाम से यह कोविड केयर सेंटर बनाया गया। मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने कहा कि राइफलमैन जसवंत सिंह रावत ने 1962 भारत-चीन युद्ध में अपने अदम्य साहस का परिचय दिया। इस युद्ध में वे शहीद हो गए थे। पौड़ी के बीरोखाल के बाड्यू पट्टी में जन्मे जसवंत सिंह रावत की वीरता की कहानी आज भी सबको प्रेरणा देती है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी, मेयर ऋषिकेश श्रीमती अनीता ममगाई, एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रो. रविकान्त, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डिप्टी मेडिकल सुप्रिटेंट एम्स ऋषिकेश डॉ. मधुर उनियाल एवं डीआडीओ के अधिकारी उपस्थित
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए ऋषिकेश से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
All oxygen-rich beds in the Covid Care Center.
• There is also arrangement of 100 ICU beds.
• Separate wards for Black Fungus patients and children.
Clinical management of Kovid Care Center will be done by AIIMS Rishikesh.
Chief Minister Mr. Tirath Singh Rawat, DRDO at IDPL Rishikesh. Inaugurated the 500-bed Temporary Covid Care Center (Rifleman Jaswant Singh Rawat, M.V.C.). The Chief Minister also inspected all the arrangements of the Kovid Care Center.
All beds in this Kovid Care Center equipped with modern facilities are oxygenated. There is also an arrangement of ICU in 100 beds. In this, separate wards have also been made for the patients and children of Mucaraemiosis (Black Fungus). Isolation areas have also been created for lactating mothers in children’s wards. It has been prepared by Diado in just 02 weeks.
Chief Minister Tirath Singh Rawat said that every effort is being made by the state government for effective control over Kovid. There has been a rapid increase in health facilities in the state. There is adequate availability of oxygen, ventilator ICUs and oxygen beds. Soon, a 500-bed Kovid Care Center will also be ready in Haldwani. Idp This Kovid Care Center was established in L Rishikesh under the name of Rifleman Jaswant Singh Rawat, M.V.C. Chief Minister Mr. Tirath said that Rifleman Jaswant Singh Rawat showed his indomitable courage in the 1962 India-China war. They were martyred in this war. Born in the Badu belt of Birokhal in Pauri, the story of bravery of Jaswant Singh Rawat still inspires everyone.
On this occasion, Speaker of the Legislative Assembly Shri Premchand Agarwal, Minister of Military Welfare Shri Ganesh Joshi, Mayor Rishikesh Smt. Anita Mamgai, Director of AIIMS Rishikesh Prof. Ravikant, District Magistrate Dehradun Dr. Ashish Shrivastava, Deputy Medical Superintendent AIIMS Rishikesh Dr. Madhur Uniyal and DADO officials present
Amit Singh Negi reports from Rishikesh for Idea for News.