ज्वाला गुट्टा हुई नाराज बंद करना पड़ा अकाउंट!
ज्वाला गुट्टा हुई नाराज बंद करना पड़ा अकाउंट!
भारतीय स्टार शटलर ज्वाला गुट्टा आज कल सोशल मीडिया पर बनी हुई हे लेकिन उन का शुर्खियो में बन्ने का पहला मौका हे जब वो खेलने से जायदा ट्वीट को लेकर हे उन पर किसी ने आरोप लगया हे की वो लगातार मोदी का विरोध करती रही हे और ऐसा लगता हे की उन को भारत माँ के बजाये चाइनीज उन को भाते हे / मोदी का विरोध करना उन को कितना भारी पड़ा और पड़ना भी चाहिए आज तक उन के मुख से कभी भारत या देश के १३० करोड़ लोगो के प्रधान मंत्री न हो कर केवल नरेंद्र मोदी ही हे / इस बात से ज्वाला काफी नाराज हो गईं और उस यूजर से भिड़ पड़ीं. बहस ने ज्वाला ने बता दिया कि असली ‘बॉस’ कौन है और आखिर में करने वाले यूजर को अपना अकांउट ही डिलीट करना पड़ गया. एक यूजर ने शनिवार को ज्वाला का मजाक बनाने के लिए उनकी मां और अर्जुना अवॉर्डी एलन गुट्टा पर निशाना साधा.
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!