जिन शहरों में भूकम के आ सकते हे बड़े झटका!

जिन शहरों में भूकम के आ सकते हे बड़े झटका!

राष्ट्रीय भूकम विज्ञान केंद्र एनसीएस के अनुसार दिल्ली और नौ राज्यों की राजधानियों सहित देश के 29 शहर कस्बे ‘बेहद गंभीर’ भूकंपीय क्षेत्रों में आते हैं. इनमें से अधिकतर जगहें हिमालय क्षेत्र जो दुनिया में भूकंप की दृष्टि से सर्वाधिक सक्रिय क्षेत्रों में एक है. दिल्ली, पटना बिहार श्रीनगर जम्मू-कश्मीर कोहिमा नगालैंड पुडुचेरी, गुवाहाटी असम गंगटोक सिक्किम  शिमला हिमाचल प्रदेश देहरादून उत्तराखंड इंफाल मणिपुर और चंडीगढ़ भूकंपीय क्षेत्र 4 और 5 में आते हैं. इन शहरों की कुल आबादी तीन करोड़ से अधिक है.

एनसीएस के निदेशक विनीत गहलोत ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो बीआईएस ने भूकंप के रिकॉर्ड, टेक्टॉनिक गतिविधियों तथा भूकंप से होने वाली तबाही को ध्यान में रखते हुए देश के विभिन्न क्षेत्रों को भूकंपीय क्षेत्र 2 से 5 के बीच बांटा है.

दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह  नेगी की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *