फ्रंटलाईन वर्करों को गणेश जोशी ने बांटी कोविड बचाव सामाग्री !

फ्रंटलाईन वर्करों को गणेश जोशी ने बांटी कोविड बचाव सामाग्री !
Ganesh Joshi distributes Kovid rescue material to frontline workers!

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने फ्रंटलाईन वर्करों को बांटी कोविड बचाव सामाग्री, मसूरी में कोविड उपचार के साथ ही सामान्य मरीजों को मिल रही है ओ0पी0डी0 सुविधा

देहरादून, 15 मई 2021, देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री तथा सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी द्वारा आज मसूरी पहुंच कर कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय में फ्रंटलाईन पर रह कर सेवाएं दे रही मसूरी पुलिस, पत्रकारों, नगर पालिका परिषद के पर्यावरण मित्रों, आशा वर्करों तथा कीन संस्था के सदस्यों को सामाग्री बांटी। इसके साथ ही उन्होंने मसूरी में कोविड उपचार की व्यवस्थाओं तथा सामान्य उपचार सेवाओं को भी जारी रखने हेतु की गई व्यवस्था की भी समीक्षा की।
मसूरी मालरोड स्थित कुलड़ी पुलिस चौकी पहुंचे काबीना मंत्री ने पुलिस अधिकारियों सी0ओ0 नरेन्द्र पंत तथा नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती को मास्क, सेनेटाईजर, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, विटामीन-सी युक्त जूस तथा काढ़ा इत्यादि कोविड संक्रमण बचाव सामाग्री वितरित की। साथ ही उपस्थित नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी मसूरी अभिनव शाह तथा उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा0 यतेन्द्र सिंह से मसूरी अस्पताल में दी जा रही कोविड उपचार सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सी0एम0एस0 द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक मसूरी अस्तपाल को 40 जम्बो तथा 30 छोटे आक्सीजन सिलेण्डर, 35 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर तथा पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक व दवाएं उपलब्ध हो चुकी हैं। इसके अतिरिक्त कुल उपलब्ध 24 आक्सीजन बैड में से आज 12 बैड रिक्त हैं। इसके उपरांत काबिना मंत्री सेंट मैरी अस्पताल में अस्थाई तौर पर संचालित की जा रही ओ0पी0डी0 का निरीक्षण करने भी पहुंचे।
देहरादून जनपद में मसूरी में 500 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन प्लांट लगवाने हेतु मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद में कोविड उपचार सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, धर्मपाल पंवार आदि उपस्थित रहे।

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Cabinet Minister Ganesh Joshi distributes Kovid rescue material to frontline workers, Kovid treatment in Mussoorie as well as normal patients getting OPD facility

Dehradun, 15 May 2021, Mussoorie Police, serving on the frontline in this difficult time of Corona epidemic, arrived today in Mussoorie by Minister in charge of Kovid treatment systems and Military Welfare, Industrial Development, MSME and Khadi Village Industries Minister Ganesh Joshi of Dehradun District. , Distribution of material to journalists, environmental friends of Nagar Palika Parishad, Asha workers and members of Kean Sanstha. Along with this, he also reviewed the arrangements made for Kovid treatment in Mussoorie and also to continue the general treatment services.
Kabina Minister, who reached Kulri police post at Mussoorie Malrod, distributed mascus, sanitizer, oximeter, thermometer, juices and decoction containing Kovid infection material to police officers, CO. Narendra Pant and Municipal Council Mussoorie Executive Officer Ashutosh Sati. Also interacted with the citizens present. He took information from Deputy District Magistrate Mussoorie Abhinav Shah and Deputy District Hospital CMS Dr. Yatendra Singh about the Kovid treatment facilities being provided in Mussoorie Hospital. It was informed by CMS that till now Mussoorie Astpal has got 40 jumbo and 30 small oxygen cylinders, 35 oxygen concentrators and adequate quantity of doctors and medicines. Additionally, out of the total 24 Oxygen beds available, today 12 beds are vacant. After this, the minister also went to inspect the temporary OPD being operated at St. Mary’s Hospital.
Expressing gratitude to Chief Minister Tirath Singh Rawat for setting up 500 lpm capacity oxygen plant in Mussoorie in Dehradun district, he said that Kovid treatment services are constantly being expanded in the district.
BJP board president Mohan Petwal, general ministers Kushal Rana, Dharampal Panwar etc. were present on the occasion.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *