इवनिंग वॉक,अनावश्यक सड़क पर घूमते 42 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई !
इवनिंग वॉक,अनावश्यक सड़क पर घूमते 42 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई !
Evening walk, action against 42 persons walking on unnecessary road!
इवनिंग वॉक करने वाले एवं अनावश्यक सड़क पर घूमने वाले 42 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन करने की शपथ दिलाई गई
वर्तमान में कोविड 19 के दृष्टिगत कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों से बार बार आग्रह किया जा रहा है कि बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें परन्तु फिर भी कोविड कर्फ्यू के दौरान बिना किसी कारण के अपने घरों से बाहर निकलकर घूमने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु उच्च अधिकारी गणों द्वारा आदेशित किया गया है इसी क्रम में आज दिनांक 14/ 05/2021को थाना रायपुर क्षेत्र में इवनिंग वॉक करने वाले एवं अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध थाना रायपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मौके से ही ऐसे लगभग 42 लोगों को पकडकर सरकारी गाडी ( प्रिजनर वैन) से थाना रायपुर पर लाया गया जहां इन लोगों का नियमानुसार चालान करने के उपरांत इनको छोडते हुए भविष्य के लिए हिदायत दी गई कि बेवजह सडकों पर बाहर न घूमें।
साथ ही सभी व्यक्तियों को थाना प्रांगण में कोविड गाइडलाइन का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
]Taking oath to follow the Kovid Guidelines while taking action against 42 people walking evening and unnecessary roads.
Currently, people are being urged repeatedly not to get out of their homes unnecessarily to prevent the spread of corona virus infection in view of Kovid 19, but still get out of their homes without any reason during the Kovid curfew. In order to take action against those who have been ordered by the higher officials, in this order, on 14/05/2021, the police station Raipur police took action against the evening walkers and unnecessary roaming persons from the spot. About 42 people were caught and brought from the government car (prisoner’s van) to the police station Raipur, where after challaning these people as per the rules, they were instructed to leave the future and not to go out on the roads unnecessarily.
Along with this, all the people were also administered an oath to follow the Kovid Guidelines in the police station.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.