कम हो रहा कोरोना का कहर! लगातार तीसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा लोग हुए ठीक!
कम हो रहा कोरोना का कहर! लगातार तीसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा लोग हुए ठीक!
Corona’s havoc diminishing! More than the number of new infected people got cured for the third consecutive day!
नई दिल्ली:भारत में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वालों की संख्या (Corona Recovery Cases) ने दैनिक नए मरीजों को पीछे छोड़ दिया है. इससे अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर दो करोड़ से अधिक हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले चार दिनों में यह तीसरा मौका है, जब स्वस्थ होने वालों की संख्या कोविड-19 के दैनिक नए मरीजों से अधिक रही है.
महाराष्ट्र में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
भारत में पिछले 24 घंटे में 3,44,776 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अब तक कोविड-19 को मात देने वालों की कुल संख्या 2 करोड़ 79 हजार 599 से अधिक हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने वालों में 71.16 फीसदी मरीज 10 राज्यों से रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,43,144 नए मामले आए. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 42 हजार 582 नए मामले आए. इसके बाद केरल में 39 हजार 955 और कर्नाटक में 35 हजार 297 नए मामले सामने आए.
देशभर में 37 लाख से अधिक एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि देश में अब तक कोविड-19 के लिए 31 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है, और सकल संक्रमण दर थोड़ा बढ़कर 7.72 प्रतिशत हो गई है. हालांकि, दैनिक संक्रमण दर में थोड़ी गिरावट आई है, और यह 20.08 फीसदी हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि भारत में कुल एक्टिव केस की संख्या 37 लाख चार हजार 893 है, जो देश के कुल मामलों का 15.41 प्रतिशत है. वहीं राष्ट्रीय मृत्यु दर फिलहाल 1.09 प्रतिशत है.
एक दिन में 4000 लोगों की कोरोना से मौत
पिछले 24 घंटों में कुल 4000 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. नई मौतों में 10 राज्यों की 72.70 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 850 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हुई. उसके बाद कर्नाटक में 344 लोगों की मृत्यु हुई. मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के टीके की तकरीबन 18 करोड़ खुराक अब तक लोगों को दी जा चुकी है.
कॉपी पेस्ट के साथ आभार।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
New Delhi: The number of corona recovery cases in India has left behind new patients daily. With this, the number of healthy people has increased to more than two crore so far. Giving this information on Friday, the Union Ministry of Health said that this is the third time in the last four days, when the number of healthy people is more than the daily new patients of Kovid-19.
Most infected in Maharashtra
In India, with the recovery of 3,44,776 patients in the last 24 hours, the total number of those who beat Kovid-19 has so far exceeded 2 crore 79 thousand 599. The ministry said that 71.16 percent of the patients who have been healthy in the last 24 hours have been from 10 states. In the last 24 hours, there were 3,43,144 new cases of Kovid-19 in the country. Maharashtra had the highest number of 42 thousand 582 new cases. After this, 39 thousand 955 new cases were reported in Kerala and 35 thousand 297 in Karnataka.
More than 37 lakh active cases across the country
Statistics from the Ministry of Health show that more than 31 crore samples have been screened for Kovid-19 in the country so far, and the gross infection rate has increased slightly to 7.72 percent. However, there has been a slight decline in the daily infection rate, and it has fallen to 20.08 per cent. The ministry said that the total number of active cases in India is 37 lakh four thousand 893, which is 15.41 percent of the total cases in the country. At the same time, the national mortality rate is currently 1.09 percent.
4000 people died in one day from Corona
In the last 24 hours, a total of 4000 people have died due to corona virus. 10 states account for 72.70 percent of the new deaths. In the last 24 hours, the highest number of 850 people in Maharashtra died due to Corona virus infection. After that 344 people died in Karnataka. The ministry said that about 18 crore doses of Kovid-19 vaccine have been given to the people till now.
Gratitude with copy paste.
Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea for News.