कोरोना की तीसरी लहर बच्चो पर ज्यादा खतरनाक !
कोरोना की तीसरी लहर बच्चो पर ज्यादा खतरनाक !
The effect of Corona’s third blacks is more on the children!
नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दूसरी लहर में देश के युवा ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. जबकि इससे पहले पिछले साल आई पहली लहर के दौरान कोरोना संक्रमण ने बुजुर्गों को अपनी चपेट में लिया था. अब कुछ एक्सपर्ट के मुताबिक यह माना जा रहा है कि जुलाई में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है और वह छोटे बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित होगी. इस दौरान 12 साल से कम उम्र के बच्चे वायरस के प्रकोप से सबसे अधिक संक्रमित हो सकते हैं.
महाराष्ट्र से शुरू होगी तीसरी लहर
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, कोरोना वायरस की तीसरी लहर की शुरुआत भी महाराष्ट्र से ही होने वाली है. हालांकि, अभी इस बात को लेकर एक्सपर्ट की एक राय नहीं बन पाई है कि यह कब से शुरू होगी. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि तीसरी लहर जुलाई से सितंबर में शुरू हो सकती है जो बच्चों को ज्यादा प्रभावित करेगी.
तैयारियों में जुटी महाराष्ट्र सरकार
विशेषज्ञों ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को सलाह दी है कि जुलाई में तीसरी लहर का दौर शुरू हो सकता है और यह पहली दो लहरों की तुलना में बच्चों को सबसे अधिक प्रभावित कर सकती है. ऐसे में तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए महाराष्ट्र में सरकारी स्तर पर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई हैं. बृहन मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) शिशु कोविड केयर फैसिलिटी स्थापित करने की योजना बना रहा है, ताकि तीसरी लहर के दौरान संक्रमित बच्चों का अच्छे से और समय पर इलाज किया जा सके. बता दें कि महाराष्ट्र में बाल चिकित्सा वार्ड स्थापित करने का फैसला विशेषज्ञ चेतावनियों के मद्देनजर लिया गया है.
यहां बनेगा बाल चिकित्सा वार्ड
बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई के गोरेगांव स्थित जंबो कोविड सेंटर में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एक बाल चिकित्सा कोविड वार्ड अगले दो महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा. इसमें करीब 700 बेड होंगे, जिनमें से 300 बच्चों का इलाज किया जा सकेगा. इसके साथ ही, इस सेंटर में नवजात बच्चों के लिए 25 बेड की क्षमता वाली एनआईसीयू यूनिट और पीआईसीयू भी स्थापित किया जाएगा.
कॉपी पेस्ट के साथ आभार
आइडिया और न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
New Delhi: Outbreak of second wave of corona continues in the country. According to government data, the country’s youth are becoming more infected in the second wave. Whereas, during the first wave last year, corona infection caught the elderly. Now according to some experts, it is believed that a third wave of corona may come in July and it will prove more dangerous for young children. During this period, children under 12 years of age may be the most infected with the outbreak of the virus.
The third wave will start from Maharashtra
According to the media reports, the third wave of corona virus is also going to start from Maharashtra. However, an expert opinion has not been formed yet about when it will start. But it is believed that the third wave may start in July to September, which will affect the children more.
Maharashtra government engaged in preparations
Experts have advised Maharashtra Government that the third wave may start in July and it may affect children more than the first two waves. In such a situation, preparations have already been started at the government level in Maharashtra in view of the possibility of a third wave. Brihan Mumbai Municipal Corporation (BMC) is planning to set up an infant covid care facility, so that children infected during the third wave can be treated properly and on time. Let us know that the decision to set up a pediatric ward in Maharashtra has been taken in view of expert warnings.
Pediatric ward will be built here
According to BMC officials, a pediatric covid ward for children below 12 years of age will be ready in the next two months at Jumbo Kovid Center in Goregaon, Mumbai. It will have about 700 beds, out of which 300 children can be treated. Along with this, a 25-bed capacity NICU unit and PICU for newborns will also be set up in this center.
Thank you with copy paste
Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea and News