मोदी सरकार कंटेंप्ट प्रोसीडिंग्स के लिए रहे तैयार-हाई कोर्ट।
मोदी सरकार कंटेंप्ट प्रोसीडिंग्स के लिए रहे तैयार-हाई कोर्ट।
दिल्ली हाईकोर्ट ने मोदी सरकार को आज के दिन में 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई न होने पर कंटेंप्ट प्रोसीडिंग्स के लिए तैयार रहने को कहा, हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि बहुत हो गया, पानी सिर से ऊपर जा चुका है।*
2 . राजधानी के बात्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 2 घंटे के दौरान 8 मरीजों की मौत, पूरे देश को इस घटना ने झकझोर दिया है
3 *अप्रैल 2021 महीने में GST कलेक्शन 1,41,384 करोड़ रुपये पर रहा है- FinMin*
4. CoronaVirus के कहर को देखते हुए यूपी शिक्षक महासंघ और कर्मचारी संगठनों ने पंचायत की मतगणना से मना कर दिया है। महासंघ ने अल्टीमेटम दिया है कि मतगणना स्थगित की जाए, अन्यथा बहिष्कार करेंगे, जबकि UP सरकार मतगणना की तैयारी कर रही है
5. *सीवान का माफिया शहाबुद्दीन कोरोना से मर गया है,जेल प्रशासन ने इसकी पुषि की है*
6. नेपाल सरकार ने भारत के साथ लगने वाली सीमा पर 22 एंट्री प्वाइंट्स बंद कर दिए हैं।
7. UP के जौनपुर में रिंकू नामक एक एम्बुलेंस चालक पर पीड़ितों को ऑक्सीजन देने के बाद महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है, DY CMO का कहना है कि बिना कोरोना प्रोटोकाल को फॉलो किये रिंकू सिलेंडर से रोड पर ऑक्सीजन दे रहा था इस लिए दर्ज कराया मुकदमा।
8. सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान कोरोना संक्रमित
9.सरकार ने विदेश व्यापार नीति में संसोधन करते हुए व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन आयात करने की इजाजत दे दी है, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय से एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी गई है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन को छूट वाली श्रेणियों की सूचीबद्ध किया गया है। इसमें सीमा शुल्क को एक ‘उपहार’ के रूप में दर्ज किया गया l
Idea for news ke liye delhi se amit singh negi ki report.