भारत में कोरोना वायरस संक्रमण ने अबतक के सारे रेकॉर्ड तोड़े।

Top News

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण ने अबतक के सारे रेकॉर्ड तोड़े।

 

1. *कोरोना वायरस संक्रमण ने अबतक के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 4,01,993 नए केस सामने आए हैं, 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना से 3,523 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान करीब 3 लाख लोग अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं।*

2. गुजरात के भरूच में पटेल कोविड अस्पताल में आग लगने से 18 मरीज़ो की मौत, राहत व बचाव कार्य जारी

3. ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वालों पर लगाई पाबंदी, कहा- नियमों का उल्लंघन किया तो भेजेंगे जेल

4. यूपी के 7 जिलों में आज से 18- 44 साल के लोगो को कोविड वैक्सीनेशन, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर ,प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली, मेरठ में वैक्सीनेशन

5. बिहार के माफिया पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन, नई दिल्ली के एलएनजेपी में भर्ती कराया गया था

6. वालमार्ट कोरोना महामारी से निपटने में भारत की मदद को सामने आया, 20 ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट व 20 क्रयोजेनिक कंटेनर, 3000 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर व 500 ऑक्सीजन सिलेंडर भारत को सीधे NGO के माध्यम से भेजेगा, US- INDIA बिसजेन काउंसिल फोरम पर 2500 ऑक्सीजन सिलेंडर NGO व अन्य संगठनों को देगा ।

Idea for news ke liye delhi  se amit singh negi ki report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *