साधु- संतो का चैत्र पूर्णिमा पर शाही स्नान हरिद्वार में !
उत्तराखंड
साधु- संतो का चैत्र पूर्णिमा पर शाही स्नान हरिद्वार में !
Monks – Saints take a royal bath in Haridwar on Chaitra Purnima
हरिद्वार-चैत्र पूर्णिमा शाही स्नान पर्व पर हरिद्वार कुंभ मेला में साधु–संत और श्रद्धालु विधि-विधान के साथ गंगा स्नान कर रहे हैं। यह हरिद्वार महाकुंभ 2021 का आखिरी शाही स्नान हैं। श्रद्धालु गंगा स्नान कर घाट पर स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना कर पुण्य की कामना कर रहे हैं।
मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने कहा कि शाही स्नान के दौरान उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइंस को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए कुंभ की सभी परंपराओं का पालन भी किया जा रहा है। अखाड़ों से साधु-संत सीमित संख्या में स्नान के लिए आ रहे हैं।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए हरिद्वार से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
On the Haridwar-Chaitra Purnima Shahi Snan Parv, at the Haridwar Kumbh Mela, saints and devotees are taking a Ganga bath with rituals. This is the last royal bath of Haridwar Mahakumbh 2021. The devotees are bathing the Ganges and praying in the temples situated on the ghat and praying for merit.
Meladhikari Mr. Deepak Rawat said that keeping the Uttarakhand government’s guidelines in full during the royal bath, all the traditions of Kumbh are also being followed. Sadhus and saints from the akharas are coming for a limited number of baths.
Amit Singh Negi reports from Haridwar for Idea for News.