चुनाव अधिकारियों पर चले हत्या का केस’, MHC. ने बढ़ते कोरोना पर लगाई लताड़!
चुनाव अधिकारियों पर चले हत्या का केस’, MHC. ने बढ़ते कोरोना पर लगाई लताड़!
Murder Case on Election Officers’, MHC. Raped the rising corona!
चेन्नई: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर की वजह से देशभर में हाहाचार मचा हुआ है. इस बीच मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने संक्रमण के प्रसार के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) को जिम्मेदार ठहराते हुए फटकार लगाई है.
अधिकारियों पर चलना चाहिए हत्या का केस: हाई कोर्ट
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बावजूद राजनीतिक दलों को चुनावी रैलियों की अनुमति देने को लेकर चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ने कहा कि ‘चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.’
दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार: मद्रास हाई कोर्ट
मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने कहा कोरोना की दूसरी लहर के लिए किसी एक को जिम्मेदार ठहराना हो, तो इसके लिए अकेले चुनाव आयोग (Election Commission) जिम्मेदार है. कोर्ट ने कहा, ‘यह जानते हुए कि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, चुनावी रैलियों पर रोक नहीं लगाई गई.’
30 अप्रैल तक देना होगा मतगणना का प्लान
इसके साथ ही हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को 2 मई को मतगणना को लेकर कोविड से जुड़ी गाइडलाइन्स और ब्लूप्रिंट तैयार करने के लिए कहा. कोर्ट ने निर्देश दिया कि अगर प्लान नहीं बताया गया, तो मतगणना पर रोक लगा देंगे. कोर्ट ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव के साथ मिलकर चुनाव आयोग 2 मई को होने वाली मतगणना के लिए प्लान तैयार करे और 30 अप्रैल तक कोर्ट के सामने पेश करे.
4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में विधान सभा चुनाव
बता दें कि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और असम के अलावा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल में 29 मई को आखिरी चरण का चुनाव होना है, जबकि अन्य सभी जगह चुनाव संपन्न हो चुके हैं और 2 मई को मतगणना होगी.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
Chennai: Due to the rising havoc of Corona virus, there has been a lot of panic all over the country. Meanwhile, the Madras High Court has reprimanded the Election Commission for the spread of infection.
Case of murder should go on the officers: High court
Regarding allowing political parties to hold election rallies despite the second wave of Corona virus infection, Chief Justice Sanjib Banerjee said that ‘a charge should be filed against the officials of the Election Commission on murder charges’.
Election Commission responsible for second wave: Madras High Court
The Madras High Court said that if any one is to be held responsible for the second wave of Corona, then the Election Commission alone is responsible for it. The court said, “Knowing that the corona infection is increasing, the election rallies were not banned.”
Counting plan will have to be given by 30th April
Along with this, the High Court asked the Election Commission to prepare guidelines and blueprints related to Kovid regarding the counting of votes on 2 May. The court directed that if the plan is not stated, then the counting of votes will be stopped. The court said that with the Health Secretary, the Election Commission should prepare a plan for the counting of votes to be held on May 2 and present it before the court by April 30.
Legislative Assembly elections in 4 states and 1 union territory
Let us know that apart from Tamil Nadu, West Bengal, Kerala and Assam, Vidhan Sabha elections are going on in the Union Territory of Puducherry. The last phase of elections in West Bengal is to be held on May 29, while elections have been completed in all other places and counting will take place on May 2.
Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea for News