राजपुर स्थित शाक्या अस्पताल का निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।
राजपुर स्थित शाक्या अस्पताल का निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।
Cabinet Minister Ganesh Joshi inspecting Shakya Hospital in Rajpur.
देहरादून 23 अप्रैल: देहरादून के राजपुर स्थित शाक्या अस्पताल को कोविड केयर सेंटर के रुप में स्थापित करने के लिए काबीना मंत्री गणेश जोशी ने जिला स्तरीरय अधिकारियों संग निरीक्षण किया। उन्होंने बताया है कि इस अस्पताल को 60-70 बैड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा सकता है। उन्होनें इस बाबत जिलाधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गिरीश गुणवन्त उपस्थित रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Dehradun 23 April: Kabina Minister Ganesh Joshi inspected with district level officials to establish Shakya Hospital in Rajpur, Dehradun as a Covid Care Center. He has told that this hospital can be made a 60-70 Bed Covid Care Center. He has instructed the District Magistrate to take immediate action in this regard. Additional District Magistrate Girish Gunvant was present on the occasion.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.