योगी आदित्यनाथ के निर्देश जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी में संलिप्त लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर !

योगी आदित्यनाथ के निर्देश जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी में संलिप्त लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर !

Yogi Adityanath’s instructions Gangster against people involved in black marketing of life saving drugs!

 

जीवनरक्षक दवाओं के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश-

CM योगी ने टीम-11 की बैठक में रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबीफ्लू जैसी जीवनरक्षक मानी जा रही दवाओं की आपूर्ति की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को सख्त निर्देश दिए इन जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी में संलिप्त लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर और रासुका जैसे एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही, पुलिस महानिदेशक को इस संबंध में एक विशेष टीम गठित कर प्रदेश में छापा मार कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवनरक्षक दवाओं की निर्बाध आपूर्ति के लिए आवश्यक है कि इसकी लगातार माॅनिटरिंग की जाए। रेमेडेसीवीर उत्पादनकर्ता कंपनियों से लगातार संपर्क में रहें। इसके अलावा, सभी ऑक्सीजन रीफिल केंद्रों पर जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की जाए। यह सुनिश्चित करें कि ऑक्सीजन का वितरण पारदर्शी ढंग से हो। ऑक्सीजन टैंकर को जीपीएस से जोड़ा जाए तथा प्लांट्स पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट.

Chief Minister Yogi Adityanath’s instructions regarding life saving drugs-

CM Yogi made a detailed review of the supply of medicines considered as life-saving like Remadecivir injection and Fabiflu at the team-11 meeting. The Chief Minister gave strict instructions to the Home Department to take strict action against those involved in the black marketing of these life-saving drugs under the Act like Gangster and Rasuka, besides, the Director General of Police should be constituted a special team in this regard for raiding the state. Instructions were also given. The Chief Minister said that for uninterrupted supply of life saving medicines, it is necessary to continuously monitor it. Stay in constant touch with Remedesivir manufacturer companies. In addition, responsible officers should be deployed at all oxygen refill centers. Ensure that oxygen is distributed in a transparent manner. Oxygen tanker should be connected to GPS and sufficient police force should be deployed at the plants.

Amit Singh Negi reports from Lucknow for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *