पुलिसकर्मियों के एसीपी लाभ के लिए-मोर्चा For ACP benefits of policemen-!
पुलिसकर्मियों के एसीपी लाभ के लिए-मोर्चा For ACP benefits of policemen-!
पुलिसकर्मियों के एसीपी लाभ विसंगति मामले में मोर्चा शासन में देगा दस्तक- नेगी #एमएसीपीएस 2017 (संशोधित सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन योजना) में 10-20-30 वर्ष की है व्यवस्था | #सहायक उप निरीक्षक का पद ढांचे में नहीं, तो मिलना चाहिए उप निरीक्षक के पद पर लाभ ! #राज्य सेवा संवर्ग में 2800 ग्रेड पे का पद सृजित नहीं, तो मिले 4600 का लाभ ! #वित्त विभाग के आदेश वर्ष 2018 में की गई है स्पष्ट व्याख्या | #एमएसीपीएस में 2400-2800-4200 का था प्रावधान | #जवानों को पदोन्नति के अवसर प्राप्त न होने के चलते एक ही पद पर हो जाती है सेवानिवृत्ति ! विकासनगर- जन मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि पुलिस विभाग में कार्यरत जवानों को एसीपी मामले की विसंगति एवं उसके तकनीकी कारणों के चलते भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है | यहां तक की पुलिस कर्मियों का मनोबल एवं उनकी कार्यशैली पर भी निश्चित तौर पर प्रभाव पड़ेगा | नेगी ने कहा कि संशोधित सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन योजना (एमएसीपीएस) 2017 के आधार पर 10-20- 30 वर्ष की संतोषजनक सेवा के आधार पर प्रोन्नयन व्यवस्था की गई है, जिसके आधार पर 2400-2800- 4200 ग्रेड पे फिक्स किया गया है , इसमें 4200 के स्थान पर 4600 संशोधित किया गया | नेगी ने कहा कि पुलिस विभाग में 2800 ग्रेड पे यानी सहायक उप निरीक्षक का पद सृजित न होने के कारण अगले पद पर यानी उप निरीक्षक के पद पर पर पदोन्नयन किया जाना चाहिए,जिसका ग्रेड पे4200 (अब 4600) सुनिश्चित है तथा वित्त विभाग ने भी 4/5/ 2018 को इस मामले को परिभाषित किया है, जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया है कि “जहां संवर्ग के ढांचे में पदोन्नति के पद उपलब्ध नहीं हैं वहां धारित वेतनमान से अगला वेतनमान एसीपी के रूप देय होगा” | मोर्चा पुलिस कर्मियों का अहित नहीं होने देगा तथा मामले को लेकर मुख्य सचिव व वित्त सचिव से मुलाकात करेगा |
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Front will knock in the government in the ACP benefit discrepancy case of policemen – Negi # MACPS 2017 (Revised Assured Career Promotion Scheme) has been arranged for 10-20-30 years. # If the post of Assistant Sub Inspector is not in the structure, then you should get the benefit of the post of Sub Inspector! # 2800 grade pay post not created in the state service cadre, then you get a profit of 4600! # Explanation made in the order of Finance Department in the year 2018. # There was provision of 2400-2800-4200 in MACPS. # The soldiers do not get the opportunity for promotion, because they retire at the same post! Vikasnagar – Jan Morcha president and former vice president of GMVN, Raghunath Singh Negi said that the soldiers working in the police department are suffering huge financial losses due to discrepancy of ACP case and its technical reasons. Even police personnel will definitely have an impact on morale and their working style. Negi said that on the basis of the Revised Assured Career Promotion Scheme (MACPS) 2017, promotion arrangements have been made on the basis of satisfactory service of 10-20- 30 years, on the basis of which 2400-2800- 4200 grade pay has been fixed, in this 4600 has been revised in place of 4200. Negi said that due to the non-creation of 2800 grade pay ie Assistant Sub Inspector in the Police Department, the next post i.e. the post of Sub Inspector should be promoted, whose grade pay is 4200 (now 4600) and the Finance Department also The matter has been defined on 4/5/2018, which clearly states that “Where promotion posts are not available within the cadre structure, the next pay scale from the pay scale held will be payable as ACP”. The Front will not let the police personnel get hurt and will meet the Chief Secretary and the Finance Secretary regarding the matter. Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.