सीएम तीरथ सिंह रावत ने जताया आभार/CM Tirath Singh Rawat expressed gratitude!
देहरादून
सीएम तीरथ सिंह रावत ने जताया आभार/CM Tirath Singh Rawat expressed gratitude!
कुंभ के सुरक्षित और सफल आयोजन के लिए जताया आभार
साधु संतों, श्रद्धालुओं और व्यवस्था में जुटे सुरक्षा बल के जवानों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों,
स्वास्थ्यकर्मियों, मीडियाकर्मियों और मेला प्रशासन का व्यक्त किया आभार,
हरिद्वार कुंभ में मेष संक्रांति के अवसर पर तीसरे शाही स्नान का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न–सीएम,
संतों और श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया–सीएम,
श्रद्धालुओं और संतों को कुंभ के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं–सीएम,
कोरोना की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए राज्य सरकार ने तीनों शाही स्नान सफलतापूर्वक संपन्न करवाए है–सीएम,
संपूर्ण कुंभ के दौरान साधु-संतों के रहने और उनको अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है–सीएम,
साधु-संत सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट और प्रसन्न हैं–सीएम,
किसी भी संत या श्रद्धालु के आंशिक रूप से बीमार होने पर उनके टेस्ट और उपचार की भी राज्य सरकार द्वारा उचित व्यवस्था की गई है–सीएम,
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Expresses gratitude for the safe and successful event of Kumbh
Sadhu saints, devotees and security forces personnel, policemen, scavengers,
Expressed gratitude to health workers, media persons and fair administration,
On the occasion of Aries Sankranti in Haridwar Kumbh, the third royal bath was successfully conducted – CM,
Saints and devotees earned a virtuous benefit by bathing in the Ganges river – CM,
Strict arrangements have been made by the state government in view of the fact that devotees and saints should not have any inconvenience during the Kumbh – CM,
Following the corona guidelines, the state government has successfully completed all the three royal baths – CM,
During the entire Kumbh, the state government is committed to living and providing other facilities to the saints – CM,
The saints are satisfied and happy with the arrangements made by the government – CM,
In case of any saint or devotee being partially ill, proper test and treatment has also been made by the state government – CM,
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.