छत्तीसगढ़ में स्थिति भयावह है-The situation in Chhattisgarh is frightening!

छत्तीसगढ़ से खबर-

छत्तीसगढ़ में स्थिति भयावह है-The situation in Chhattisgarh is frightening!

 

स्वास्थ्य व्यवस्था नाम की चीज ध्वस्त हो चुकी है।

लाशों के अंबार लगे हुए हैं।

हालात बताते हुए मेरे साथियों का गला रुंध जा रहा है।

परसों मेरी मामी इसी लचर व्यवस्था से इस दुनिया से चली गई।

यहाँ डॉक्टर तक कह दे रहे हैं कि मुझे पता है वो दो घंटे में मर जाएगा।

मगर हम कुछ नहीं कर पाएंगे।

न ऑक्सीजन मिल पा रही है न वेंटिलेटर समय पर मिल रहे हैं।

पूरा एक साल का समय था और हर नेता स्टार प्रचारक बना घूम रहा था।

नाश कर दिया सत्ताधीशों नाश कर दिया।

नरक बनाकर छोड़ेंगे देश को ये सत्ता की हवस के पुजारी।

देश में कोई सूबा ऐसा है जो नजीर पेश कर पाया है? हर जगह सिर्फ़ मौतों की ख़बरें आ रही हैं।

ऊपरवाला सब्र दे जिन्होंने अपनों को खोया है।

थोड़ी शर्म उन्हें भी दे जो अपने पेट के लिए रोटियाँ इन्हीं लाशों पर सेंकते हैं।
लखनऊ चौक के सम्मानित व्यापार एसोसिएशन और सर्राफ़ा एसोसिएशन ने कोविड के मद्देनजर 15 से 17 अप्रैल तक बाज़ार बन्द करने का निर्णय लिया है,सराहनीय कदम!!

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

The thing called health system has been destroyed.

Corpses of corpses are on.

My colleagues are being strangled by stating the situation.

The day before yesterday my aunt left this world with this poor arrangement.

Here the doctors are saying that I know he will die in two hours.

But we will not be able to do anything.

Neither oxygen is available nor ventilators are available on time.

It was a full year and every leader was moving around as a star campaigner.

Destroyed rulers destroyed.

The priests of the lust of power will leave the country after making hell.

Is there any province in the country that has been able to present Nazir? There are reports of deaths everywhere.

Give patience to those who have lost their loved ones.

Give some shame to those who bake rotis for their stomachs on these corpses.
Respected Business Association and Sarrafa Association of Lucknow Chowk have decided to close the market from April 15 to 17 in view of Kovid, commendable move !!

Amit Singh Negi reports from Lucknow for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *