भाजपा प्रत्याशी ने निर्वाचन से की जालसाजी-BJP candidate forged election-मोर्चा !
भाजपा प्रत्याशी ने निर्वाचन से की जालसाजी-BJP candidate forged election-मोर्चा !
सल्ट भाजपा प्रत्याशी ने निर्वाचन आयोग से की जालसाजी – मोर्चा
श्री जीना की करोड़ों की कम्पनियों के लेखा-जोखा में मात्र 1-2 लाख का उल्लेख!
पत्नी के बैंक खाते व कम्पनियों का उल्लेख नहीं, जमा करती हैं आयकर!
आधा किग्रा सोना व आधा किग्रा चाँदी का मूल्य दर्शाया है 2.25 लाख व दूसरे शपथ-पत्र में 22.80 लाख!
कई कम्पनियों के नाम का उल्लेख आधा-अधूरा व गलत!
सन्देह के घेरे में तो नहीं सल्ट चुनाव की कार्य प्रणाली!
नामांकन/चुनाव निरस्त कराने को निर्वाचन आयोग व न्यायालय की शरण लेगा मोर्चा!
देहरादून- स्थानीय होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सल्ट विधानसभा के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री महेश जीना ने अपने नामांकन पत्र के साथ संलग्न 2 अलग-अलग शपथ-पत्रों में झूठे तथ्यों का उल्लेख कर निर्वाचन आयोग व जनता की आँख में धूल झोंकने का काम किया है।
नेगी ने कहा कि उक्त प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र में मात्र एक्मे प्रा0लि0 कम्पनी का उल्लेख कर उसकी सम्पत्ति मात्र एक लाख दर्शायी है, जबकि उक्त कम्पनी का वास्तविक नाम एक्मे एक्सीलेंट मैनेजमेंट प्रा0लि0 है तथा इस कम्पनी की कई करोड़ों की लेनदारी व देनदारी है। इसी प्रकार इनके द्वारा बेतालेश्वर एसोसिएट प्रा0लि0 का उल्लेख न कर बेतालेश्वर स्टोन दर्शाया गया है तथा इस कम्पनी की देनदारी-लेनदारी भी करोड़ों रूपये में है, लेकिन मात्र लगभग 2.00 लाख दर्शायी गयी है तथा कई अन्य कम्पनियों की भी यही स्थिति है। यहाॅं हैरानी की बात यह है कि कम्पनी का लेखा-जोखा मात्र 1-2 लाख दर्शाया गया है, जबकि 1-2 लाख में तो पान के खोखे का ढाँचा भी ठीक प्रकार से नहीं बनता। मोर्चा को उक्त शपथ-पत्रों के मामले में किसी बड़ी साजिश की बू आ रही है।
नेगी ने कहा कि इनके द्वारा दिये गये शपथ-पत्र में इनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजू जीना के बैंक खाते व इनकी 2-3 कम्पनियाॅं, जिनकी ये मालिक व साझेदार हैं, (जैसा कि सूत्रों से ज्ञात हुआ है) का भी कोई उल्लेख शपथ-पत्र में नहीं है और न ही इनकी जमा पूॅंजी का कोई हिसाब है, जबकि इनके पास पैन नम्बर है तथा इनके द्वारा आयकर दाखिल किया जाता है। ये कृत्य एक प्रकार से गैर-कानूनी है।
नेगी ने कहा कि इनके द्वारा निर्वाचन आयोग को सौंपे गये एक शपथ-पत्र में 500 ग्राम सोना व 500 ग्राम चाॅंदी का कुल मूल्य 2.25 लाख दर्शाया गया है तथा दूसरे शपथ-पत्र में इतने ही वजनी सोने व चाॅंदी का मूल्य 22.80 लाख दर्शाया गया है। सही मायने में अगर बात की जाये तो ये शपथ-पत्र झूठ का पुलिंदा है।
नेगी ने कहा कि जो व्यक्ति नामांकन पत्र में ही इतना बड़ा झूठ आयोग के समक्ष बोल सकता है वो व्यक्ति जनता से कितना झूठ बोलता होगा।
मोर्चा उक्त झूठे शपथ-पत्र व इनकी सम्पत्तियों के फर्जीवाड़े के मामले में नामांकन/चुनाव निरस्त कराने को लेकर निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटायेगा, अगर जरूरत पड़ी तो मा0 न्यायालय की शरण भी ली जायेगी।
पत्रकार वार्ता मेंः- दिलबाग सिंह, अनिल कुकरेती, नारायण सिंह चैहान, वीरेंद्र सिंह आदि थे।
(रघुनाथ सिंह नेगी)
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट. .
Mention of only 1-2 lakhs in the accounts of crores of companies of Mr. Jeena!
Wife’s bank account and not mentioning companies, collects income tax!
The price of half kg of gold and half kg of silver has been shown as 2.25 lakhs and in the second affidavit, 22.80 lakhs!
Mention of names of many companies is half-incomplete and incorrect!
Not in the circle of doubt, the procedure of Salt Election!
Front will take shelter of Election Commission and Court for cancellation of nomination / election!
Dehradun- While speaking to reporters at the local hotel, Jana Sangh Morcha president and former vice-president of GMVN, Raghunath Singh Negi said that BJP candidate Mr. Mahesh Jeena, in the Salt Assembly elections, falsely submitted in 2 separate affidavits attached to his nomination papers. By mentioning the facts, the Election Commission has done the work of throwing dust in the eyes of the public.
Negi said that the said candidate has shown only one lakh of his property by mentioning the company Acme Pvt Ltd in his nomination letter, whereas the actual name of the said company is Acme Excellent Management Pvt Ltd and this company owes many crores of rupees and liabilities. Similarly, Betaleshwar Stone has been shown by him not mentioning Betaleshwar Associate Pvt. Ltd. and the liability and liability of this company is also in crores of rupees, but only about 2.00 lakhs are shown and many other companies have the same situation. Surprisingly, the accounts of the company have been shown to be only 1-2 lakhs, whereas in 1-2 lakhs the pan kiosks are not properly constructed. The Morcha smells of a big conspiracy in the case of the said affidavits.
Negi said that in the affidavit given by him, there is also no mention of the bank account of his wife Mrs. Anju Gina and 2-3 companies of which they are owners and partners (as is known from the sources). I do not have nor is there any account of their deposit capital, while they have PAN number and income tax is filed by them. These acts are illegal in a way.
Negi said that in an affidavit submitted by him to the Election Commission, the total value of 500 grams of gold and 500 grams of silver has been shown to be 2.2
lakhs. . If spoken to in the true sense, this affidavit is a bundle of lies. Negi said that the person who can speak such a big lie in the nomination paper itself before the commission, how much would that person lie to the public. The Morcha will approach the Election Commission for the cancellation of nomination / election in the case of the said false affidavit and fraud of their properties, if necessary, the court will also take refuge. In the press conference: – Dilbag Singh, Anil Kukreti, Narayan Singh Chauhan, Virendra Singh etc. (Raghunath Singh Negi)
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News. .