राजा ज्ञानेन्द्र बीर बिक्रम शाह का हरिद्वार में स्वागत -King Gyanendra Bir Bikram Shah welcomed in Haridwar!
राजा ज्ञानेन्द्र बीर बिक्रम शाह का हरिद्वार में स्वागत -King Gyanendra Bir Bikram Shah welcomed in Haridwar!
हरिद्वार महाकुंभ में नेपाल के राजा ज्ञानेन्द्र बीर बिक्रम शाह जी के आगमन पर मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने राजा साहब को प्रेषित संदेश में कहा कि ” देवभूमि उत्तराखंड और हरिद्वार कुंभ में आपका स्वागत है। आप साधु-संतों के सान्निध्य में गंगा स्नान कर कुंभ का पुण्य लाभ अर्जित करें।”
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक श्री रणवीर सिंह चौहान ने हरिद्वार जाकर राजा ज्ञानेन्द्र बीर बिक्रम शाह जी को मुख्यमंत्री जी की ओर से पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। राजा साहब ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उत्तराखंड में निवास कर रहे नेपाली समुदाय के लोगों को संदेश भी दिया।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए हरिद्वार से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Chief Minister Mr. Tirath Singh Rawat has welcomed the arrival of King Gyanendra Bir Bikram Shah Ji of Nepal at Haridwar Mahakumbh. The Chief Minister said in a message sent to Raja Saheb that “Welcome to Devbhoomi Uttarakhand and Haridwar Kumbh. You should take the holy benefit of Kumbh by bathing the Ganges in the association of sages and saints.”
As a representative of Chief Minister Mr. Tirath Singh Rawat, Director General of Information and Public Relations Department Mr. Ranveer Singh Chauhan went to Haridwar and welcomed King Gyanendra Bir Bikram Shah ji by presenting flowers on behalf of the Chief Minister. Raja Saheb thanked the Chief Minister for this and also gave a message to the people of Nepali community residing in Uttarakhand.
Amit Singh Negi reports from Haridwar for Idea for News.