गलतफहमी में न रहें, लॉकडाउन नहीं लगेगा: सीएम योगी-Don’t stay in misunderstanding, no lockdown will be imposed: CM Yogi
गलतफहमी में न रहें, लॉकडाउन नहीं लगेगा: सीएम योगी-Don’t stay in misunderstanding, no lockdown will be imposed: CM Yogi
बोले- हम जनता को मरने नहीं देंगे, बेड की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, पहले से करें पूरी तैयारी, आवश्यकतानुसार निजी हॉस्पिटलों और मेडिकल कॉलेजों का करें टेकओवर
निजी हास्पिटलों और लैब्स में लोगों से अधिक वसूली पर दिए निर्देश, किसी की मजबूरी का फायदा, नहीं उठाने दिया जाएगा, करें कार्यवाही
बढ़ते कोरोना संक्रमण पर सीएम सख्त, कई अफसरों को लगाई फटकार, सीएम ने जिलों में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर दिया जोर
12 अप्रैल, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिलों में अफसरों को काफी सख्त लहजे में चेताया है। उन्होंने कहा कि गलतफहमी में न रहें, लॉकडाउन नहीं लगेगा। हम जनता को मरने नहीं देंगे, बेड की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। पहले से पूरी तैयारी करें। आवश्यकतानुसार निजी हॉस्पिटलों और मेडिकल कॉलेजों का टेकओवर करें। उन्होंने जिलों में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया।
सीएम योगी हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की थी। सीएम योगी कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए रणनीति से लेकर क्रियान्वयन को तरजीह दे रहे हैं। उनका पूरा जोर कोरोना संक्रमण और बढ़ने से पहले तैयारियों को लेकर है। उन्होंने इसे तस्दीक भी किया कि कोरोना के खिलाफ संघर्ष को पूरी तैयारी के साथ मजबूती से लड़ना होगा। इस संघर्ष में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने में सफलता मिली है। उसी प्रकार से इस बार भी हम मजबूती से लड़ाई लड़ते हुए हम सफल होंगे। इसके लिए उन्होंने एल 2 और एल 3 के बेड्स पर्याप्त मात्रा में बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने निजी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज का टेकओवर करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने निजी अस्पतालों और लैब में निर्धारित दरों से अधिक वसूली पर नाराजगी जाहिर की और कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी की मजबूरी का फायदा, नहीं उठाने दिया जाएगा। इसे सख्ती के साथ रोकें। गलत जानकारी देने पर कठोर कार्यवाही होगी।
सीएम ने 108 एंबुलेंस सेवा को आधी कोविड, आधी बिना कोविड के लिए और एंबुलेंस का रेस्पांस टाईम 15 मिनट रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पूरी लड़ाई का केंद्र बिंदु इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को बनाने और उसकी एक-एक गतिविधि की निगरानी पर जोर दिया है।
निजी लैब्स भी हो सकती हैं टेकओवर
सीएम योगी ने जांच और उसकी रिपोर्ट में देरी पर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस बारे में निजी लैब्स का भी सहयोग लिया जाए और जरूरी हो तो टेकओवर कर इसके बदले में पेमेंट किया जाए, लेकिन किसी सूरत में जांच रिपोर्ट में देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने लैब और टेस्टिंग की क्षमता के विस्तार पर जोर दिया है। आरटीपीसीआर की टेस्ट की क्षमता को 70 फीसदी तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
He said – We will not let the public die, beds should not be complained, do all the preparations in advance, take over private hospitals and medical colleges as needed.
Instructions given in private hospitals and labs on excess recovery from people, will not be allowed to take advantage of anyone’s helplessness, take action
CM strict on rising corona infection, many officers reprimanded, CM emphasized on testing, tracing and treatment in districts
12 April, Lucknow. Chief Minister Yogi Adityanath has warned officers in districts about the rising corona infection in very strict tone. He said do not stay in misunderstanding, there will not be a lockdown. We will not let the public die, beds should not be complained of. Make complete preparations beforehand. Takeover private hospitals and medical colleges as needed. He emphasized testing, tracing and treatment in the districts.
CM Yogi recently held a review meeting regarding the growing transition of Corona at a high level meeting. CM Yogi is giving priority to the implementation of the strategy for effective prevention of corona infection. Their full emphasis is on the corona transition and preparations before it grows. He also confirmed that the struggle against Corona would have to be fought vigorously with full preparation. There is no scope for negligence in this struggle. The last year has been successful in controlling the corona infection. In the same way, this time also we will be successful by fighting the war with strength. For this, he has given instructions to increase the beds of L2 and L3 in sufficient quantity. For this, he has also given instructions to takeover private hospital and medical college. He expressed displeasure over the recovery in private hospitals and labs beyond the prescribed rates and directed action. He said that nobody will be allowed to take advantage of the helplessness. Stop it strictly. Incorrect information will result in harsh action.
CM has instructed the 108 ambulance service to keep half the Kovid, half the Bina Kovid and the response time of the ambulance for 15 minutes. He has laid emphasis on making the Integrated Command and Control Center the focal point of the entire fight and monitoring its activity one by one.
Takeovers can also be done in private labs
CM Yogi has directed the officials on the delay in the investigation and its report