कैम्प कार्यालय जनता की शिकायतों समस्याओं समाधान -Camp Office – Public Grievances Problems Solutions!

कैम्प कार्यालय जनता की शिकायतों समस्याओं समाधान -Camp Office – Public Grievances Problems Solutions!

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएम कैम्प कार्यालय परिसर स्थित जनता दर्शन हॉल में आम जनता से मिलकर उनकी शिकायतों और समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री एक-एक व्यक्ति से मिले और उनकी समस्याओ को सुना।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निराकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनसमस्याओ के समयबद्ध तरीके से निराकरण करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि लोगों को अपने काम के लिये अनावश्यक रूप से यहां न आना पङे। राज्य सरकार प्रदेश की जनता के लिये काम कर रही है। गांवों की समस्याओं का निदान ग्राम स्तर पर ही हो जाए, इसकी व्यवस्था की जा रही है। रात्रि चौपाल का आयोजन इसी दिशा में किया जा रहा है।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Chief Minister Tirath Singh Rawat met the general public and heard their grievances and problems at the Janta Darshan Hall located in the CM Camp office premises. The Chief Minister met each person and heard their problems.

The Chief Minister said that resolving the problems of common people is his top priority. Strict instructions have been given to the officers to resolve public issues in a time bound manner. We try our best not to let people come here unnecessarily for their work. The state government is working for the people of the state. Arrangements are being made to solve the problems of the villages at the village level itself. The night chaupal is being organized in this direction.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *