कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराने के मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश/Chief Minister gave instructions

कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराने के मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश/Chief Minister gave instructions to strictly follow the rules of Kovid!

 

बिना मास्क के पाए जाने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर चालान किया जाए

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को दिए कङे निर्देश

 

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को कोविड-19 से बचाव के लिये मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग तथा समस्त नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। इसमें किसी तरह की रियायत न बरती जाए। प्रमुख बाजारों और भीड़ भाङ वाले स्थलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये जाएं। समस्त उपजिलाधिकारी एवं सर्कल ऑफ़िसर इसकी स्वयं माॅनिटरिंग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि निरंतर बढ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लिये जरूरी है कि कोविड गाइडलाइन का अनुपालन हर व्यक्ति द्वारा किया जाए। जो भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करे, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। बिना मास्क के नजर आने या सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर तुरंत चालान किया जाए। बाजारों व दुकानों पर भी लोग दो गज की दूरी बनाए रखें। इसके लिये दुकानदारों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को प्रेरित किया जाए। एक बार फिर से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाए जाएं। लोगों को ‘दवाई भी और कङाई भी’ के लिए प्रेरित किया जाए।

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

 

To be invoiced if found without a mask and violating social distancing

Chief Minister gave instructions to all the District Magistrates and Senior Superintendents of Police

 

Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat has instructed all the District Magistrates and Senior Superintendents of Police to ensure the use of masks, social distancing and strict compliance of all the rules to protect Kovid-19. There should not be any concession in it. Adequate number of police forces should be deployed in major markets and crowded places and other public places. All the Deputy Collectors and Circle Officers should monitor it themselves. The Chief Minister said that in view of the increasing cases of Corona, it is necessary that every person should follow the Kovid Guidelines. Strict action should be taken against whoever violates it. An invoice should be invoked immediately without masking or disregarding social distancing. People should maintain two yards at the markets and shops. For this, shopkeepers and commercial establishments should be motivated. Massive public awareness campaigns should be launched once again. People should be motivated to do ‘medicine’ and ‘kai bhi’.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *