किसिंग के पीछे का ये विज्ञान कर देगा आप को हैरान!
किसिंग के पीछे का ये विज्ञान कर देगा आप को हैरान!
नई दिल्ली: चुंबन (Kiss) पीछे एक पूरा विज्ञान होता है. आप ये जान कर दंग रह जाएंगे कि वैज्ञानिकों (Scientific Reason Behind Lip Kiss) के अनुसार 10 सेकेंड की ‘Kiss’ में 8 करोड़ बैक्टेरिया (Bacteria) एक दूसरे से शेयर होते हैं. विज्ञान कहता है कि इसके कई फायदे भी हैं और नुकसान भी.
चुंबन पर वैज्ञानिक एंगल
चुंबन (Kiss Scientific Reason) से इतने बैक्टेरिया के आदान प्रदान के बावजूद हाथ मिलाने से बीमार होने की संभावना ज्यादा है. किसिंग के पीछे का विज्ञान कहता है कि भले ही इस काम में बैक्टेरिया का लेना-देना हो जाए लेकिन ये दोनों के लिए फायदेमंद भी हैं.
बचपन से बुढ़ापे तक
प्यार का जुड़ाव होठों से ही शुरू होती है. बचपन में मां का दूध या बोतल से दूध पीते हुए बच्चा अपने होंठ का जिस तरह इस्तेमाल करता है, वो किसिंग (Kiss Scientific Benifits) से काफी मिलता जुलता है. ये बच्चे के दिमाग में न्यूरल/नसों से जुड़ा रास्ता तैयार करती है, जो किसिंग को लेकर मन में सकारात्मक भाव पैदा करती हैं.
ये भी पढ़ें- इस नई खोज से बदल जाएगा चीन का इतिहास! वैज्ञानिकों को मिला ‘रहस्यमयी खजाना’
किस के दौरान होता है सुखद एहसास
गौरतलब है कि होंठ शरीर का सबसे एक्सपोज़्ड हिस्सा है जो इंसान के भीतर कामुकता जगाता है. इंसानों के होंठ, बाकी जानवरों से अलग बाहर की ओर निकले हुए हैं. आप शायद ही जानते हों कि होठों में संवेदनशील नसों की भरमार है तभी उसका जरा सा छुआ जाना भी हमारे दिमाग तक सिग्नल पहुंचाता है और हम अच्छा महसूस करते हैं.
दिमाग की नसें हो जाती हैं एक्टिव
कॉपी पेस्ट के साथ आभार।
आईडिया फॉर न्यूज़ लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।