गृह मंत्रालय की स्क्रीनिंग में आउट हुए UP के तीन IPS
उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर
गृह मंत्रालय की स्क्रीनिंग में आउट हुए UP के तीन IPS
तीनों को को सरकारी सेवा के लिए अनुपयुक्त पाया गया
दी गया अनिवार्य सेवनिवृत्ति
1 – अमिताभ ठाकुर ( आईजी रूल्स एवं मैनुअल) तमाम मामलों में जाँचें चल रहीं थी।
2- राजेश कृष्ण ( सेना नायक 10 बटालियन बाराबंकी) आज़मगढ़ में पुलिस भर्ती में घोटाले का आरोप।
3- राकेश शंकर ( डीआईजी स्थापना) देवरिया शेल्टर होम प्रकरण में संदिग्ध भूमिका के आरोप थे।
उपरोक्त तीनों आईपीएस पर थे गम्भीर अनियमित्ता के आरोप थे
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।